एक जिला अस्पताल तो दूसरा ग्वालियर रैफर।
शिवपुरी. जिले के करैरा थाना अंतर्गत ग्राम दौनी में गुरुवार रात दो पक्षों में बर्थडे पार्टी में न बुलाने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान पहले एक पक्ष ने फायरिंग की, फिर दूसरे ने भी फायर किए। घटना में दो युवकों को गोली लगी है। एक को जिला अस्पताल तो दूसरे को ग्वालियर रैफर किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रॉस हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। दौनी निवासी नवल सिंह रावत के घर में बच्चे का बर्थडे पार्टी थी। इसमें नवल ने कुछ लोगों को बुलाया तो कुछ को नहीं बुलाया। जिनको नहीं बुलाया उनमें से कालू रावत व परवेंद्र रावत नवल के घर आए और विवाद करने लगे। इसी दौरान उन्होंने कट्टे से फायर किए। घटना के बाद नवल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो कालू को पता चला कि लोकेंद्र भी नवल के साथ पुलिस के पास शिकायत कराने गया था। इस पर लोकेंद्र का कालू व परवेंद्र से भी विवाद हो गया और फिर गोली-बारी हुई। दो जगह गोली चलने की घटना हुई, जिसमें उदयभान व दूसरे पक्ष से परवेंद्र को गोली लगी है। उदयभान को ग्वालियर व परेवंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस मामले में पुष्पेंद्र की शिकायत पर कालू व परवेंद्र व परवेंद्र की शिकायत पर श्रीराम, लोकेंद्र व राधाकिशन के खिलाफ व तीसरी शिकायत में लोकेंद्र ने कालू, सुरेंद्र, परवेंद्र, महाराज सिंह रावत के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।

0 टिप्पणियाँ