*राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती को किसान मजदूर बचाओ दिवस के रूप में मनाएगी कांग्रेस*
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशन एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुशल मार्गदर्शन में किसान और मजदूरों के हित की रक्षा में तय किए गए आंदोलन का सुचारू ढंग से संचालन हेतु जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर के द्वारा संगठन के 15 ब्लॉक व नगर कांग्रेस कमेटीयों में आयोजित चरणबद्ध आंदोलन के लिए 30 प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। नियुक्ती के उपरांत प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा है कि हमारी कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही किसानों, मजदूरों, शोषितों, कमजोरों की लड़ाई लड़ते रही है, और हम आगे भी इनकी हित की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे। नियुक्त प्रभारी सभी विकासखंडों में जाकर, स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर संचालित कार्यक्रमों का विस्तृत प्रतिवेदन जिला कांग्रेस कमेटी में देंगे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश के सभी जिलों एवं विकास खंडों में केंद्र के नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा राजग सरकार द्वारा अध्यादेश के रूप लाए गए "कृषि सुधार विधेयक 2020" के विरोध में किसान और मजदूरों के हित की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी ने व्यापक एवं चरणबद्ध आंदोलन का कार्यक्रम बनाया है। जिसमें इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर आंदोलन के रोडमेप की विस्तृत जानकारी देने के लिए दिनांक 24 सितम्बर को प्रदेश कांग्रेस द्वारा रायपुर में प्रेसवार्ता, दिनांक 26 सितम्बर को सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव व वीडियो संदेश कार्यक्रम "स्पीक अप फॉर फार्मर्स" अभियान में किसानों और मजदूरों की आवाज को जनता के समक्ष रखा गया। जिसमें जांजगीर चांपा जिले के किसानों एवं कांग्रेस जनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दिनांक 29 सितम्बर को राजधानी रायपुर में राजीव भवन (कांग्रेस भवन) से वरिष्ठ नेताओं और कांग्रेस जनों द्वारा मार्च करते हुए राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे। दिनांक 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती को किसान मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाएगा। दिनांक 10 अक्टूबर को प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन राजधानी रायपुर में आयोजित होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के कोने कोने से आए किसान भाई बहन एकत्रित होकर, केंद्र के विधेयक के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे। आंदोलन की अगली कड़ी में पेश विधेयक को वापस लेने हेतु दिनांक 31 अक्टूबर के पहले तक जिले और विकासखंडों के कोने कोने से किसानों द्वारा हस्ताक्षरित भारत के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा जाएगा। नियुक्त प्रभारियों में विकासखंड नवागढ़ श्री विनोद शुक्ला व श्री बजरंग शर्मा, जांजगीर (नगर) सुश्री शशिकांता राठौर व श्रीमती शकुंतला खरे, जांजगीर (ग्रामीण) श्रीमती पुष्पा पाटले व श्रीमती ज्योति नोरगे, विकासखंड पामगढ़ श्री रमेश पैगवार व श्री अनिल शुक्ला, अकलतरा (नगर) पं. देवेन्द्र नाथ अग्निहोत्री व श्री संदीप अग्रवाल, अकलतरा (ग्रामीण) श्री गुलाबुद्दीन खान व श्री रामराज पाण्डेय, विकासखंड बलौदा श्री शत्रुहनदास महंत व श्री सुनील साधवानी, चाम्पा (नगर) श्रीमती शेषराज हरबंश व श्रीमती हेमलता राठौर, विकासखंड बम्हनीडीह श्री चूड़ामणि राठौर व श्री नागेन्द्र गुप्ता, सक्ती (नगर) श्री गुलजार सिंह व श्री फागुलाल पटेल, सक्ती (ग्रामीण) श्री हृषिकेश उपाध्याय व श्री हरदेव टंडन, विकासखंड जैजैपुर श्री महारथी बघेल व श्री किशोर साव, हसौद श्री नंदकुमार चंद्रा व कु. नैन अजगले, विकासखंड मालखरौदा श्री राईस किंग खुंटे व श्री ताराचंद साहू, विकासखंड डभरा श्री जितेंद्र बहादुर सिंह व श्री टेकचंद्र चन्द्रा के नाम शामिल हैं। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री चंद्राकर ने कांग्रेस सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व प्रत्याशी, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशी, त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचित जन प्रतिनिधि गण, नगरीय निकायों के निर्वाचित जन प्रतिनिधि गण, मोर्चा संगठनों एवं प्रकोष्ठ और विभाग के जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी सहित वरिष्ठ नेतागण व कार्यकर्ताओं से स्थानीय कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ