मध्य प्रदेश में अब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर मंत्री और विधायक तक करीब 43 माननीय कोरोना पॉजिटव हो चुके हैं। कोरोना से ठीक हो चुके राजगढ़ में ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी की मौत हो चुकी है। इधर, रीवा के सिरमौर से भाजपा विधायक दिव्यराज सिंह दोबारा कोरोना पॉजिटिव हो गए। वे जून में कोरोना से ठीक हुए थे। प्रदेश में ठीक होने के बाद कोरोना होने का यह पहला मामला है।
शनिवार को ही कांग्रेस और भाजपा के एक-एक विधायक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। अब तक कमलनाथ सरकार में वित्त मंत्री रहे तरुण भनोट और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, कुणाल चौधरी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, तुलसीराम सिलावट, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा समेत कई राजनेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ