Music

BRACKING

Loading...

5 हजार का फरार ईनामी व्यापारी पुलिस ने किया गिरफ्तार:दिल्ली में कर रहा था ऐश


 

 शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी गजेंद्र सिंह कंवर एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में की गई कार्रवाई में आज थाना प्रभारी तेंदुआ के एन शर्मा तथा उनकी टीम ने करीब 4 माह से फरार चल रहे 5000 के फरारी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।



पुलिस की सक्रियता से तत समय आरोपियों नीलम जैन को गिरफ्तार कर लिया था किन्तु उसका लड़का रिंकू उर्फ रीपुल जैन तभी से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000रुपए का इनाम घोषित किया गया था फरार आरोपी रिंकू उर्फ रीपुल जैन दिल्ली में किराए से मकान लेकर कृषकों के रुपयों से एसो आराम की जिंदगी जी रहा था।

जो दिल्ली से रिश्तेदारों के यहां आ रहा था। तभी मुखबिर की सूचना पर से तेंदुआ पुलिस ने तत्परता से कारवाही करते हुए आरोपी को धर दबोचा आरोपी रिंकू उर्फ रिपुल उर्फ अतीत जैन पुत्र अनिल जैन उम्र 24 साल निवासी खरई से धोखाधड़ी कर बेचे गए गल्ले के दो लाख रुपए नगदी तथा दो लाख रुपए की कीमत का सौ क्विंटल गेहूं एवम् धोखाधड़ी कर माल ढोने के उपयोग में लाई गई पिकअप लोडिंग गाड़ी एमपी08 जी ए 1713 कीमती चार लाख रुपए की बरामद करने में सफलता हासिल की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ