कोरोना कॉल में क्विज प्रतियोगिता बच्चों का सर्वांगीण विकास कर रहा है
गुरुवार, सितंबर 17, 2020
*"पढ़ाई तुहर दुआर"के अंतर्गत पी एल सी सेमरिया के शिक्षक/शिक्षिकाओं के द्वारा विविध क्षेत्र में प्रतिभा रखने वालों को क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से संचालन किया जा रहा है विगत 11 अगस्त 20 से पी एल सी सेमरिया में अनवरत जारी है जिसकी आज 31वीं कड़ी संपन्न हुआ*।
*कार्यक्रम का होस्ट करते हुए नारी शक्ति सुशील ओट्टी जी ने सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न बच्चों के सामने परोस कर बच्चों के मनोबल को शिखर तक पहुंचाने का अदभुत कार्य किया है*।
*बी आर सी हिरेन्द्र बेहार जी ने कहा कि पी एल सी सेमरिया के समस्त शिक्षक/ शिक्षिका एवं बच्चों को जोड़कर क्विज प्रतियोगिता शासन की महती योजना "पढ़ाई तुहर दुआर"ऑनलाइन क्लास से अध्यापन कार्य सतत प्रश्न मंच के माध्यम से किया जा रहा है। इस नए नवाचार को अन्य पी एल सी एवं संकुलों में भी शुरुआत की गई है। शिक्षक स्वयं इस प्रश्न मंच में आने को आतुर हैं जो एक कोरोना कॉल में बच्चों के हित के लिए अच्छी पहल है*।
*प्रभारी प्राचार्य रमेश मेहरा जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इस प्रश्न मंच में बच्चे अपने स्कूल के शिक्षक के अलावा अन्य अनुभवी शिक्षकों से भी अध्ययन कर रहे हैं। जिसमें शिक्षक विषय आधारित सामान्य ज्ञान सरल एवं कठिन प्रश्नोत्तरी आदि शामिल किया जा रहा है। शिक्षकों को लर्निंग आउटकम को ध्यान में रखकर विषयों का चयन कर बच्चों की सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी जाती है*।
*संकुल प्रभारी पंचराम तंबोली जी ने कहा कि इस अभिनव पहल में सामान्य ज्ञान पर आधारित 15 प्रश्न प्रतिभागियों के समक्ष क्रमानुसार रखा गया प्रश्न को देखकर छात्र भी पूरे जोश के साथ उत्तर देते हुए नजर आए। जिसमें आसपास के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं भी अब शामिल होने लगे हैं, जो यह दर्शाता है की शिक्षा आज के परिस्थिति में भी बहुत ही अनिवार्य है। इस काम को पीएलसी सेमरिया बखूबी निभा रहा है*।
*शैक्षिक समन्वयक झरना माखन राठौर जी ने कहा की विद्यार्थियों के चेतना का प्रसार प्रश्न मंच निर्बाध गति से करने में सफल रहा है बच्चों के अंतर्मन में प्रश्नों के सतरंगी छटा इस कदर व्याप्त हुआ की उनके अभिव्यक्ति मन के गर्भ गृह से निकलकर प्रश्न मंच के आंगन में आने को उतावली दिख रही है*।
*कल्पना चौहान पीएलसी झरना ने कहा कि सभी व्यक्तियों के पास विशेष योग्यता एवं प्रतिभा रहते हुए भी कार्य करने में लगन नहीं है ,ऐसी परिस्थिति में पीएलसी सेमरिया लगन शील होकर अपनी विविध योग्यता को जोड़कर छात्र हित में समर्पित कर रहा है, लगन रूपी नाम से कोविड-19 के भंवर से निकालकर विद्यार्थियों को मंजिल तक पहुंचाने का अथक प्रयास कर रहे हैं*।
*वरिष्ठ शिक्षक प्रभाकर देवांगन जी ने कहा कि कल्पनाशीलता मानवीय चेतना की दिव्य क्षमता है। उसे उभारा सहेजा जाए तो आश्चर्यजनक एवं अदभुत चीजों का सृजन किया जा सकता है*।
*आज के क्विज प्रतियोगिता में लगभग 37 प्रतिभागी व शिक्षक शामिल हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में कमलेश गुप्ता जी एवं पितांबर कश्यप जी का विशेष योगदान रहा*।
एक टिप्पणी भेजें
0
टिप्पणियाँ
Dr द्वारका धाकड़
दर्रोनी तिराह सेंट चार्ल्स स्कूल के पास पोहरी रोड शिवपुरी
0 टिप्पणियाँ