शैक्षणिक गतिविधियों के समन्वित क्रियान्यव छहयन हेतु जिला नोडल अधिकारी प्रद्दुम्न शर्मा जी ने बम्हनीडीह एवं पामगढ़ के प्रधान पाठकों का वर्चुअल मीटिंग 20 सितंबर संध्या 4:00 बजे प्रारंभ किया जिसमें उन्होंने ऑनलाइन क्लास के धीमी गति एवं इसमें आए गतिरोध के संदर्भ में समस्त प्रधान पाठकों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभी लंबे समय तक इसको शायद नहीं खुल पाएगा अतः सभी प्रधान पाठक बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु निम्न बिंदुओं को संंजिदगी के साथ अन्य गतिविधियों को भी क्रियान्वित करें।
1. पूर्व की भाती प्रतिबद्धता के साथ सभी शिक्षकों द्वारा वर्चुअल क्लास लिया जाए।
1. प्रधान पाठक अपने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए प्रतिदिन उनके क्लास का अवलोकन करें।
3. पढ़ाई तुहर पारा के अंतर्गत लाउडस्पीकर, बूल्टू के बोल, कीपैड, आदि अन्य गतिविधियों का भी संचालन करें।
4.cg school.in के पोर्टल में शिक्षक अपनी जानकारी अपलोड कर वेरी फिकेशन करें।
5. सिस्को वेबैक्स मैं अवांछित गतिविधियों के रोकथाम हेतु कंट्रोल एप्लीकेशन को अपलोड करें।
6. बच्चे क्या सीख रहे हैं उसमें कुछ आउटपुट निकल रहा है कि नहीं इस पर विशेष ध्यान देना है।
7. अध्ययन अध्यापन मैं आ रही रुकावट ओं के समाधान हेतु पालको एवं माताओं के साथ समुदाय बैठक कर सुझाव आमंत्रित करें एवं बच्चों को अध्ययन हेतु जागृत एवं प्रेरित करें।
तत्पश्चात बीआरसी बम्हनीडीह हिरेन्द्र बेहार जी ने नोडल अधिकारी प्रदुमन शर्मा जी का अभिवादन करते हुए सभी प्रधान पाठकों संकुल प्रभारियों सीएससी प्रभारी एवं शिक्षकों का स्वागत किया इसके पश्चात अपने विकास कमेटी के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि यहां प्रत्येक शैक्षणिक गतिविधि समर्पित शिक्षकों के द्वारा द्रुत गति से किया जा रहा है पी एल सी सेमरिया के प्रभारी उमेश दुबे जी ने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य एवं अध्ययन की मुख्यधारा में लाने हेतु प्रश्न मंच प्रतियोगिता की शुरुआत करके बच्चों के सर्वांगीण विकास किया जा रहा है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण बच्चों के पास मोबाइल के अभाव को देखते हुए बच्चों के हित में प्रश्न मंच का नियमित संचालन किया जा रहा है जिसका विस्तार होकर 33वीं सोपान तक का सफर किया जा चुका है। प्रश्न मंच में प्रतिभागी एवं शिक्षकों की उपस्थिति लगभग 60-70 जुड़कर लाभ प्राप्त करके शैक्षणिक स्तर का उन्नयन प्राप्त कर रहे हैं।
सारागांव संकुल के नोडल अधिकारी सुरेश देवांगन ने बताया कि हम लोग सप्ताहिक समय सारणी बनाकर अपने लगभग 40 शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन क्लास का संचालन कर रहे हैं एवं कुछ शिक्षक आफ लाइन क्लास भी संचालित कर रहे हैं।
लखुर्री पी एल सी प्रभारी रामलाल डडसेना ने कहा कि सभी ऐप को हटाकर केवल क्रोम ब्राउज़र को लोड करके यदि हम क्लास लेते हैं तो उसमें समस्या कठिनाई दूर होती है मैंने इसका प्रयोग जब से किया है तब से लगभग 3025 बच्चों का निर्वहन अध्यापन करा रहा हूं।
पी एल सी सेमरिया के मेरूदंड कमलेश गुप्ता जी ने कहा कि मैं नित्य प्रति ऑनलाइन क्लास लेकर बच्चों को लाभान्वित कर आता हूं जिस का अवलोकन विकासखंड स्तरीय अधिकारी कर चुके हैं साथी आप लाइन का अवलोकन मुख्य सचिव द्वारा प्रस्तावित था परंतु मौसम की मार के कारण स्थगित किया गया।पी एल सी प्रभारी उमेशदुबे जी ने प्रश्न मंच में नवाचार करके छात्र नायक कक्षा चौथी नन्ही बालिका अर्चना मेहरा को फोस्टर का कार्यभार शॉप पर के बच्चों में नेतृत्व क्षमता एवं आत्मविश्वास में वृद्धि अभिव्यक्ति कौशल निर्भीकता लाने का अद्भुत प्रयास किया गया जिसे समस्त प्रतिभागी एवं शिक्षकों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
शैक्षिक समन्वयक झरना माखन राठौर जी ने कहा कि संकुल में तीन पीएलसी होने के बावजूद समन्वित रूप से पीएलसी सिमरिया एवं बीआरसी का मार्गदर्शन प्राप्त कर संकुल झरना में नियमित रूप से संचालित कर रहे हैं।
पामगढ़ विकासखंड के अशोक दिनकर ने बताया कि सभी विद्यार्थी के पास मोबाइल की अनुपलब्धता होने के कारण तीन चार बच्चों का एक समूह बनाकर उसमें सीजी पोर्टल से प्राप्त वीडियो सामग्री का लाभ शिक्षा प्राप्ति हेतु लिया जा रहा है कान्फ्रेंस के माध्यम से भी अध्ययन कराया जा रहा है विज्ञान एवं गणित के अध्यापन में आउटकम प्राप्त होने को विस्तार से बताया।
ज्योति सक्सेना ने कहा कि मैं 2 महीने पूर्व से अध्यापन प्रारंभ कर दसवीं का एक विषय समाप्त कर चुकी हूं स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है ठीक होने के पश्चात फिर समय अध्यापन में डूब जाऊंगी एवं यदि अवसर मिलता है तो राज्य स्तर में अध्यापन कार्य को सहरसा स्वीकार करूंगी।
आज के वर्तमान मीटिंग में 110 शिक्षकों की उपस्थिति जिसमें लगभग 90 शिक्षक बम्हनीडीह विकासखंड शेष पामगढ़ से बैठक में उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ