ग्वालियर।
दरवाजे पर बैठी बहू को टोकना सास को महंगा पड़ गया। बहू ने झगड़ा किया और समझाने पर चाकू लहरा दिया। चाकू सास को लगा है। घटना शनिवार शाम गोला का मंदिर नारायण विहार कॉलोनी की है। पुलिस ने घायल सास का मेडिकल कराने के बाद बहू पर मामला दर्ज कर लिया है।
गोला का मंदिर थानाक्षत्र स्थित नारायण विहार कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय बैकुंठी बाई पत्नी रामजीलाल प्रजापित शनिवार दोपहर बाजार गई थी। दोपहर बाद जब वह घर लौटी तो देखा कि बहू योगिता दरवाजे पर बैठी हुई थी। यह देखकर बैकुंठी बाई नाराज हुई और बहू को टोका। इस पर बहू अपने आपे से बाहर हो गई और विवाद करने लगी। जब सास ने समझाने का प्रयास किया तो बहू ने पास रखा चाकू उठाकर हवा में लहरा दिया। चाकू सास के हाथ के अंगूठे पर लगा और वह घायल हो गईं। घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल सास का मेडिकल कराने के बाद हू पर मामला दर्ज कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ