भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कला साहित्य संस्कृति के पुरोधा स्वर्गीय श्री ठा.छेदीलाल बैरिस्टर जी के पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जांजगीर स्थित कचहरी चौक स्थापित स्मारक प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाँ.चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा कि बैरिस्टर जी माटी के ऐसे सपूत रहे हैं,जिन्होंने भारतीय संविधान समिति में सदस्य की भूमिका निभाई श्री चंद्राकर ने कहा कि एक राजनेता का कला संस्कृति से जुड़े रहना दुर्लभ होता है, किंतु बैरिस्टर साहब ने राजनीति के साथ-साथ लोक कला संस्कृति समाज सेवा को अपना मूल आधार मानकर कार्य किये उनकी स्मृति में स्मारक स्थल पर वृक्षारोपण का कार्य सदैव इस स्मरणीय रहेगा ।
लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ. रवि शेखर भारद्वाज ने बैरिस्टर जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ का माटी पुत्र कहा,इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी पंडित रघुराज पांडे जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ का इतिहास बैरिस्टर जी के बगैर अधूरा है। श्रद्धांजलि सभा में इस अवसर पर उपस्थित पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रवि शेखर भारद्वाज, रघुराज पांडे, रमेश पैग़वार,दिनेश शर्मा, देवेश सिंह ठाकुर अध्यक्ष बैरिस्टर छेदीलाल मनोनीत अकादमी , नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल,राम विलास,अनिल राठौर, गिरधारी यादव, बजरंग शर्मा, शरद तिवारी, शत्रुघ्न दास महंत, महारथी बघेल,नारायण कटारिया, पंचराम यादव, विनोद नेगी, ऋषिकेश उपाध्याय महामंत्री,जोतराम गढेवाल,ताहेर खान अल्प संख्यक ब्लाक अध्यक्ष, संतोष कुमार(लाला)सोनी पूर्व पार्षद,सहष राम कर्ष,दिनेश सिंह राठौर,दिवाकर सिंह राणा, अंकित सिंह सिसोदिया,अमित यादव, सुमित कंवर, डॉक्टर प्रसाद राठौर,अन्नू राम फलांगे,नवीन कुमार, प्रकाश तिवारी, नरेश राठौर नव न्युक्त एल्डरमैन,देव कुमार पांडे संयुक्त महामंत्री,बसंत अग्रवाल, मदन सिंह राणा,पवन सिंह चंदेल, अर्जुन सिंह क्षत्री,महेश राठोर,किशोर साहू, कमल काका साव,योगेंद्र साहू सैकड़ों की भीड़ में कांग्रेसी उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि अनिल रत्थु राम चंद्रा ने दिया।।
0 टिप्पणियाँ