बिर्रा-वैसे तो क्रिकेट खेल ने आज राष्ट्रीय खेल हॉकी को पीछे ढकेल दिया है। क्रिकेट का क्रेज़ या यूं कहें दिलचस्पी प्रायः हर जगह देखी देखी जा रही है। ऐसा ही बिर्रा दशहरा मैदान में हर वर्ष शीतकालीन सत्र में छुट्टियां और दुगनी हो जाती है जब यहां बीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होता है। इस वर्ष भी 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक वरिष्ठ क्रिकेटर स्व गोविंद राम कश्यप (शिक्षक) स्मृति में बीपीएल ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें कुल 32 टीमें भाग लेंगी। आयोजन का यह शानदार दसवां वर्ष है। जिसका प्रवेश शुल्क 3100 रूपये निर्धारित किया गया है। प्रथम भाग्यशाली विजेता को 60000 रूपए व चैलेंज ट्राफी, द्वितीय विजेता को 30000 रूपए तृतीय स्थान हासिल करने वाले को 10000 व चतुर्थ विजेता को 5000 रूपए चैलेंज ट्राफी प्रदान किया जाएगा। साथ ही मैन ऑफ द सीरीज रेंजर साईकिल मैन ऑफ द मैच फाइनल 2101 रूपए प्रदान किया जाएगा। सभी पुरस्कारों में चैलेंज ट्राफी स्व. भीष्म देव सिंह मंत्री बाबा स्मृति में सोमू बाबा राजमहल बिर्रा की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय बालेश्वर साहू जी विधायक जैजैपुर विधानसभा, प्रफुल्ल सिंह ठाकुर पुलिस अधीक्षक सक्ती, रितेश रमण सिंह छोटू बाबा जनपद सदस्य, सरपंच श्रीमती पीलाबाई एकादशिया साहू,चेतन प्रताप सिंह राजमहल बिर्रा,अवध बिहारी कश्यप शिक्षक, पत्रकार साथी सहित जनप्रतिनिधि अतिथि के रूप में शामिल होंगे। क्रिकेट प्रतियोगिता का आंखों देखा हाल कमेंट्री में जितेन्द्र तिवारी, कृष्णा साहू, रमेश कुमार साहू व भूपेन्द्र कुमार कश्यप जी सहभागिता निभाएंगे।
आयोजन को सफल बनाने फागूलाल पटेल, लोकेश कश्यप ,नीरज कुमार कश्यप, राजा कश्यप, मन्ना अतुल थवाईत, सोनटू, पप्पू, कार्तिक, विनय, रियाज, राजेश, प्रितेश, कोमल, अमित, हर्ष, मुकेश, पिंकू, सागर, चंद्रहास, खोगेंद्र, अर्जून वैभव,राजू थवाईत,शिराज,सूरज कश्यप,जय सहित आयोजन समिति के सदस्य जूटे हुए हैं।

0 टिप्पणियाँ