*बिर्रा*--- सुलभ शौचालय के पास रायपुर के ठेकेदार ने अपने सारे नियमों को ताक में रखकर गुणवत्ता हीन सामग्री का उपयोग करके घटिया यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण कार्य रात में बिना नीव की खुदाई करके चारो तरफ स्लेब डालकर बनाया जा रहा है। घटिया निर्माण की निष्पक्ष जांच करने
की मांग ग्रामीणों ने की है।प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सभी सड़क किनारे मे यात्रियों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कांग्रेस सरकार ने यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण कार्य करने के लिए रायपुर के ठेकेदार को मिला है जबकि यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत को दी गई है
परन्तु ग्राम पंचायत सरपंच को निर्माण एजेंसी का कार्य नहीं मिला है रायपुर के ठेकेदार ने अपने हाईप्रोफाइल बताकर मनमानी तरीका से निर्माण कार्य में जमकर भष्टाचार की जा रही हैं।इस निर्माण कार्य में ठेकेदार ने सुलभ शौचालय के पास यात्री प्रतिक्षालय बनाने के लिए रात को बिना नीव की खुदाई करके चारो तरफ स्लेब डालकर बनाया गया है इस निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी करके मनमानी तरीका से निर्माण कार्य किया जा रहा है तथा गुणवत्ता मानक स्तर से घटिया सामग्री का उपयोग करके जिस तरह से यात्री प्रतिक्षालय बनाया जा रहा है इस की गुणवत्ता के कारण टिकाऊ नहीं होने के कारण कभी भी भर भराकर गिर जाएगा।इसके गुणवत्ता पर सवाल उठने लगा है।आज ग्राम में इस तरह से बिना नीव की खुदाई करके सीधा यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण कार्य करना समझ से परे हैं जबकि यात्री प्रतिक्षालय के निर्माण कार्य के लिए 6 लाख राशि खर्च कर यात्री प्रतिक्षालय बनाया जानी चाहिए परन्तु ठेकेदार ने अपने मनमानी तरीका से निर्माण कार्य किया जा रहा है इससे दो लाख राशि तक खर्च होने का अनुमान लगाया जा सकता है ऐसे में ठेकेदार के साथ अधिकारी की सांठगांठ से इंकार नहीं किया जा सकता वहीं यात्री प्रतिक्षालय मे भर्राशाही करने के पीछे अधिकारी की भूमिका पर सवाल खड़ा हो गया है ऐसे में यात्री प्रतिक्षालय के निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों के स्वर तेज होने लगा है।


0 टिप्पणियाँ