Music

BRACKING

Loading...

विषम परिस्थितियों का समाधान बना:: प्रश्न मंच*‼️

 


छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिक्षा को जन जन तक पहुंचाने का जो वृहद कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत "पढ़ाई तुहर दुआर"  योजना अंतर्गत प्रत्येक विद्यार्थी को विभिन्न माध्यम से शिक्षा दिलाने की मुहिम चलाकर शिक्षक समुदाय एवं बच्चों की भूमिका व भागीदारी का एक विस्तृत खाचा खींचकर उसे अमलीजामा पहनाने की योजना को सार्थक करते हुए पी एल सी सेमरिया का प्रश्न मंच एक मिसाल बन कर पूरे क्षेत्र व राज्य का ध्यानाकर्षण कर रहा है*।

       *कार्यक्रम का होस्ट करते हुए नारी शक्ति आराधना कश्यप जी के "छत्तीसगढ़ी बोली" को आज के प्रश्न मंच का आधार बनाकर बच्चों के मनोबल को शिखर तक पहुंचाने का अद्भुत कार्य किया है। इसी के साथ पीएलसी सेमरिया का 30वी कड़ी 16 सितंबर 20 को संपन्न हुआ*।

        *बीआर सी एच के बेहार जी ने कहा कि कोविड-19 के दौर में अपने पृथक छवि सफलता के नित्य नए कीर्तिमान रचित पी एल सी सेमरिया आज 30वे पायदान पर पहुंच चुके हैं इसका यहां तक पहुंचना महज एक संयोग नहीं है, वरन एक बहुत बड़ी साधना, त्याग, तपस्या एवं एकनिष्ठ कर्मठता का द्योतक है। अपने कथन को अपनी उपासना पद्धति का अहम हिस्सा बनाने वाला प्रश्न मंच चुनौतियों से लोहा लेने को हमेशा आतुर  रहता है*।

     *बीआरसी मालखरौदा श्रीमती सविता त्रिवेदी जी ने अपनी समीक्षा व विचार रखते हुए कहा कि प्रश्न मंच एक निश्चित उद्देश्य को सार्थक करने का प्रयास बेजोड़ उदाहरण है, इसके पीछे पूरी टीम रह कर समर्थन भाव से महामारी के इस  असर में भी विद्यार्थियों को अविरल शिक्षा प्रदान कर रहे हैं*।

      *बसंत चतुर्वेदी व्याख्याता छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन/बिलासपुर संभाग प्रभारी ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के आत्म बल को मजबूत करके एक निश्चित उद्देश्य को सार्थक करने का प्रयास का बेजोड़ उदाहरण है, इसके पीछे पूरी टीम को भरपूर ऊर्जा लगाना पड़ रहा है। यह मंच चुनौतियों से लोहा लेने को आतुर एवं उत्साहित रहता है। विद्यार्थियों के मनुभाव को अपने श्रम  सीकरो से अभी सिंचित कर उसे हरीतिमा एवं उर्वर बनाने का भागीरथ प्रयास कर रहा है। इनके सक्रिय भागीदारी एवं साझा प्रयास एक नायाब नमूना बनकर हमारे सामने आया है। ऑफलाइन अध्यापन का समाधान  पर्याय बन कर विषम परिस्थितियों के अंधकार से निकलने का प्रयास प्रश्न मंच कर रहा है*।

        *माखन राठौर शिक्षक जिला उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने कहा कि जिस प्रकार नन्ही चिड़िया तिनके तिनके जोड़कर कठिन परिश्रम से एक अदद घोसले का निर्माण करती है। उसी तरह पी एल सी परिवार सेमरिया एकजुट होकर एक-एक सोपान तय करते हुए आज 30 वे पायदान तक सफर कर चुकी है। यह सिलसिला कहां तक चलता है, इसे कोई नहीं बता सकता लेकिन अनवरत गतिमान रहना चाहिए*।

         *पीएलसी प्रभारी झरना एवं सरहर से कल्पना चौहान व देव चंद्रा जी ने कहा की इनके कार्य योजना में जो स्पष्टता एवं प्रतिबद्धता दृष्टिगोचर हो रहा है। उससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है, की इनके इरादे नेक है, इन्हें कोई भी तूफान नहीं रोक सकता, तूफानों से कश्ती को निकालना पीएलसी परिवार सेमरिया को बखूबी आता है। यह बहुआयामी कार्यक्रम केवल समय बिताने का साधन मात्र नहीं है*।

        *संकुल प्रभारी करनौद एवं सी ए सी पंचराम तंबोली व राम शंकर पांडे जी ने कहा कि आज के इतिहास में कोरोना महामारी ने शिक्षा को जबरदस्त ढंग से बाधित किया है उसके बावजूद पीएलसी सेमरिया के कदम ठीठके नहीं, अपितु अटल अविचलित रहकर समर्पण भाव से अपने कार्य को विद्यार्थी तक अविरल शिक्षा प्रदान कर रहे हैं*।

      *आज के प्रश्न मंच में लगभग 64 प्रतिभागी व शिक्षक जुड़े हुए थे जो यह दर्शाता है कि बच्चे भी इसमें रुचि लेकर कार्यक्रम में जुड़ रहे हैं।*

         *कार्यक्रम को सफल बनाने में कमलेश गुप्ता जी एवं पितांबर कश्यप जी का विशेष योगदान रहा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ