भोपाल। मध्यप्रदेश के आसमान में 3 तरह के बादल अपना डेरा जमा चुके हैं। सबसे पहले मानसून ट्रफ लाइन जो गंगानगर से टीकमगढ़, सीधी होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। दूसरे नंबर पर पटना से छत्तीसगढ़ तक बनी बादलों की ट्रफ लाइन जो मध्य प्रदेश के आसमान से गुजर रही है और तीसरा बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के कारण बन रहे बादल सीधे मध्यप्रदेश के आसमान पर आ रहे हैं। मौसम विभाग के सरकारी पंडितों ने भविष्यवाणी की है कि रविवार को मध्य प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश होगी। जहां तक संभव हो नदी या झरने के पास पिकनिक प्लान ना करें, घर में है अच्छी सी मूवी और पकोड़े प्लान करें।
विकासखण्ड बदरवास अंतर्गत मैसर्स अग्रवाल कृषि सेवा केंद्र, प्रो. मनोज जैन, खटौरा से द…
0 टिप्पणियाँ