Music

BRACKING

Loading...

यदि 22 लोगों के आने से सरकार आती है तो क्या उन्हें टिकिट नहीं देंगेः प्रभात झा

 


शिवपुरी।

आजादी के बाद ऐसी राजनीतिक परिस्थितियां कभी नहीं बनी थीं। हम तो सरकार के बाहर थे, लेकिन आती सरकार को कौन छोड़ेगा। कमलनाथ बदले की भावना से भापजा नेताओं को परेशान कर रहे थे और अपने वचन भी भूल गए थे। यह बात भाजपा नेता प्रभात झा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। टिकट बांटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि इन 22 लोगों के आने से हमारी सरकार बनती है तो उन्हें टिकट क्यों नहीं देंगे। सिंधिया से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि कल का विरोधी आज का समर्थक है। इस सवाल पर मैं कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि अब वे मेरे सहोदल हैं। शिवराज और सिंधिया एक पर एक ग्यारह और कमल नाथ नौ दो ग्यारह। जब विरोध में इंसान होता है तो आरोप-प्रत्यारोप लगाता है। अब कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली में राहुल गांधी बने रहें और मध्यप्रदेश में कमल नाथ तो हमें तो कुछ करने की जरूरत ही नहीं है। कमल नाथ पर उन्होंने कहा कि कमल नाथ यह भी नहीं बता पाएंगे कि रबी की फसल कौन सी है और खरीफ की फसल कौन सी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ