इंदौर दिगंबर जैन समाज ने जिला प्रशासन द्वारा कंप्यूटर बाबा के अतिक्रमण से मुक्त कराई जमीन देने की मांग की है। इस संबंध में समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को सांसद शंकर लालवानी से मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम धन्यवाद पत्र भी सांसद को सौंपा।
इस मौके पर सांसद ने कहा कि संतों को राजनीति के बजाय समाज के उत्थान के प्रयास करने चाहिए। बाबा समाज को दिशा देने का काम छोड़कर बांटने वाली राजनीति में लगे हैं। एक संत को समाज को तोड़ने वाला आचरण शोभा नहीं देता। दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष भरत मोदी ने कहा कि हमने मांग की है कि अतिक्रमण मुक्त भूमि किसी को प्रदान की जाती है तो इसमें जैन समाज को प्राथमिकता दी जाए। यहां समाज का तीर्थ क्षेत्र गोम्मटगिरि है। यहां विभिन्ना मंदिर और सेवा कार्यों का संचालन गोम्मटगिरि ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। इस भूमि का उपयोग धार्मिक और सेवा गतिविधियों के लिए किया जाएगा। इस मौके पर सौरभ पाटोदी, सुभाष सामरिया, मुकेश टोंग्या, अशोक बड़जात्या, राजेंद्र गंगवाल, विमल सेठी, दिलीप पाटनी आदि मौजूद थे।
जैन समाज और बाबा के बीच खींचतान
कंप्यूटर बाबा का आश्रम गोम्मटगिरि तीर्थ क्षेत्र के पास बना था। इसके चलते जैन समाज और बाबा के बीच कई बार खींचतान की स्थिति बनी थी। हालांकि ट्रस्ट में आपसी विवाद और कंप्यूटर बाबा के बढ़ते राजनैतिक कद के बाद समाजजन ने उनके बीच के विवाद को विराम दे दिया था।
0 टिप्पणियाँ