भोपाल के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में कोरोना को-वैक्सीन के ट्रायल के दूसरे दिन शनिवार दोपहर 3 बजे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पहुंचे। उन्होंने वैक्सीन का खुद पर ट्रायल कराने पहुंचे लोगों से बातचीत की मंत्री ने एक मैकेनिक से पूछा कि आप वैक्सीन का ट्रायल कराने के लिए खुद से आए हैं या कोई आपको लेकर लेकर आया है। मैकेनिक ने जवाब में कहा वह स्वेच्छा से आया है। फिर मंत्री ने पूछा आपको कैसे पता कि कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। तब मेकनिक ने जवाब दिया कि कोरोना संक्रमण से हर कोई डरा हुआ है और बचना चाहता है इसलिए संक्रमण से जुड़ी सूचनाओं को मैंने भी अखबारों में गंभीरता से पढ़ा। तब मुझे पता चला की कोरोना को-वैक्सीन का ट्रायल भोपाल में चल रहा है इसलिए मैं स्वेच्छा से आया हूं। मुझे कभी कोरोना नहीं हुआ है। मैं आगे भी कोरोना न हो इसकी सावधानी बरत रहा हूं और कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सहयोग करना चाहता हूं इसलिए खुद पर ट्रायल वैक्सीन का डोज लगवाने आया। मंत्री विश्वास सारंग ने ट्रायल कराने पहुंचे अन्य चार लोगों से भी बातचीत की। उनके हालचाल जाने। इसके बाद उन्होंने कहा कॉलेज प्रबंधन को भरोसा दिया कि वैक्सीन के ट्रायल चरण में सरकार की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी।
प्रधानमंत्री को दिया श्रेय
मंत्री विश्वास सारंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना की रोकथाम के सफल प्रयासों का श्रेय दिया। यह भी कहा कि उनके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हर संभव कोशिश कर रही है कि कोरोना वैक्सीन जल्दी आम नागरिकों के लिए उपलब्ध हो। इसके लिए वे हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। भोपाल में हो रहा ट्रायल इसी का उदाहरण है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर स्तर पर मध्यप्रदेश में प्रयास कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ