छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला महासचिव उमेश दुबे के पिताजी व मालखरौदा बीआरसी श्री सविता त्रिवेदी,शिक्षिका श्रीमती सारिका तिवारी के चाचा जी *स्व त्रियुगी दुबे जी के निधन पर बिर्रा में आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम* में
*श्रद्धांजलि देने बी ई ओ जैजैपुर श्री एम डी दीवान जी व बी आर सी बम्हनीडीह श्री हीरेन्द्र बेहार जी,सारंगढ़ से श्री जग्गू मिश्रा, खरसिया से श्री प्रवीण चतुर्वेदी विशेष रूप से उपस्थित थे*
*तेरहवीं कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक बम्हनीडीह के पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य उपस्थित होकर मृतात्मा के परिजनो को सम्बल प्रदान करते हुए मृतात्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।*
*इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी* – *बसंत चतुर्वेदी, माखन लाल राठौर, उमेश तेंम्बूलकर, गोपाल जयसवाल, रामकृपाल डडसेना, डीलेश्वर डडसेना, बाबूलाल कश्यप, शिव पटेल रामलाल डडसेना जगेंन्द्र वस्त्रकार, रविशंकर कुंभकार, नवधा चंद्रा, सुरेश कुमार साहू, भूपेंद्र कुमार कश्यप, ओंकार सिंह पैंकरा, रामकुमार पटेल, संतोष कश्यप, भरत लाल कश्यप, विरेन्द्र दुबे,भीम सिंह राठौर, एकादशीया मांझी, संतोष कुमार चंद्रा, ईश्वर जायसवाल, धनीराम पटेल, ताराचंद पाण्डेय, सुरेन्द्र तिवारी, प्रेमसागर कश्यप, पंचराम कश्यप,पिताम्बर कश्यप, शिव कश्यप,टीकाराम गोपालन आदि उपस्थित थे।*
0 टिप्पणियाँ