बड़ौनी थाना पुलिस ने आबकारी एक्ट के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को शुक्रवार सुबह गोपालपुरा तिराहे से गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर तीन-तीन हजार रुपए का इनाम घोषित था। थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने बताया कि 16 जनवरी को पुलिस ने गोपालपुरा कंजर डेरा पर दबिश देकर 1800 लीटर कच्ची शराब जब्त करने की कार्रवाई की थी। जबकि मौके से आरोपी मनीष पुत्र मुन्ना कंजर और जोधा पुत्र लालाराम कंजर मौके से भाग गए थे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी पर तीन-तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। शुक्रवार को दोनों आरोपी गोपालपुरा तिराहे से गिरफ्तार किए गए। आरोपियों को पकड़ने में एएसआई राजेन्द्र पुट्टा, राजेन्द्र दीक्षित, महेश शर्मा, भूपेंद्र, खुमान, रामसेवक, सोवरन जाट, मोनू राठौर, कमलेश आदि की भी अहम भूमिका रही।
इधर... कुम्हैड़ी में फांसी पर झूला युवक, मौत
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हैड़ी में 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना गुरुवार शाम चार बजे की बताई गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर पीएम कराया। तत्पश्चात मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम कुम्हैड़ी निवासी उदय सिंह पुत्र निर्पत प्रजापति ने बताया कि गुरुवार शाम चार बजे उसके परिवार के ही दिनेश (19) पुत्र उदय प्रजापति ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
0 टिप्पणियाँ