शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में शिक्षक साथियों व विद्यार्थीयों के साहित्य के क्षेत्र में निखार लाने साप्ताहिक शिकसा साहित्यिक कार्यशाला के सफल आयोजन के साथ अब नृत्य का भी साप्ताहिक *नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला* का आयोजन प्रति शुक्रवार को किया जा रहा है ।
*कार्यशाला विशेष*- इस प्रशिक्षण में नृत्य की बारीकियों को अवगत कराया जाएगा ।
*कार्यशाला के लिये लिंक*
https://meetingsapac33.webex.com/join/pr1768248022
🙏 *नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला*🙏
*विषय:- गरबा*
*16 वाॅ सप्ताह का कार्यक्रम*
*दिनांक* - 19.03.2021
*दिन* - शुक्रवार
*समय*- रात 8:00 बजे
*विषय विशेषज्ञ*
*श्रीमती खुशबु दास*-शिक्षक शास पूर्व माध्यमिक शाला पुरानी बस्ती
*श्री मयुरेश अदम*
*टीप*. जिस किसी शिक्षक व विद्यार्थी नृत्य की प्रस्तुति देना चाहते हैं वो अपना नाम पंजीयन करवा कर अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं।
*नृत्य की प्रस्तुति*
01* *कु.शांभवी यादव* कक्षा प्रेप दिल्ली पब्लिक स्कूल भिलाई दुर्ग
*नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला प्रभारी*
*सुश्री एनुका शार्वा* -व्याख्याता -शास.कन्या उ.मा. शाला डौडीलोहारा बालोद 7869211918
इस कार्यशाला में आप उपस्थित होकर नृत्य के क्षेत्र में निखार लाये आप स्वयं जुड़े और परिचित शिक्षक व विद्यार्थीयों को भी शामिल कर सहयोग प्रदान कीजिये ।
*संयोजन*-
*डॉ.शिवनारायण देवांगन "आस"*
संयोजक-शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़
9981763747 # 7067370013
0 टिप्पणियाँ