बसपा MLA के फरार पति के पोस्टर लगे:देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में गोविंद को पकड़ने यूपी, महाराष्ट्र में दबिश, कुर्की की तैयारी; STF एडीजी ने दमोह में डाला डेरा
पुलिस ने हटा नगर में जगह-जगह रंगीन पोस्टर चिपकाए गए हैं। इसमें गोविंद सिंह की बड़ी फोटो लगी है। उसमें फरार आरोपी गोविंद पिता रब्बी सिंह परिहार निवासी 50 निवौसी हिनौता हाल निवास गौपुरा थाना दमोह देहात पर विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले का उल्लेख किया गया है। साथ ही आरोपी के संबंध में सूचना देकर गिरफ्तारी कराने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम दिए जाने की बात कही गई है।
संपत्ति की जुटा रहे जानकारी
फरार आरोपी की संपत्ति पुलिस कुर्क करने की तैयारी में है। पुलिस अधिकारी गोविंद सिंह के नाम से दर्ज संपत्तियों की जानकारी जटा रही है। CSP ने बताया कि संपत्ति की जानकारी जुटाकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। आदेश मिलने पर कुर्की की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ