Music

BRACKING

Loading...

ग्वालियर में शनिवार को मिले 1250 नए कोरोना संक्रमित, 53 की मौत, पहली बार एक दिन में मौत का अर्धशतक

 


ग्वालियर शुक्रवार-शनिवार की रात ग्वालियर में ऑक्सीजन को लेकर मचे हाहाकार का असर शनिवार को कोरोना से मौत होने वालों के आंकड़े पर दिख रहा है। सरकारी आंकड़े की माने तो 12 लोगों की मौत हुई है, लेकिन असल में 53 संक्रमितों की बीते 24 घंटे में मौत हुई है। इनमें से अकेले लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में ही 41 कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार हुआ है। 53 मौत में से 38 ग्वालियर के हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब संक्रमित की मौतों का अर्धशतक लगा है। साथ ही शनिवार को 1250 नए संक्रमित भी मिले हैं। हर दिन के साथ के हालात डरावने होते जा रहे हैं। शनिवार रात को भी लिंक हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म होने की सूचना पर विधायक प्रवीण पाठक व अन्य अफसर वहां पहुंच गए हैं। प्रशासन ने तत्काल वहां ऑक्सीजन उपलब्ध कराया है। गृहमंत्री ने भी ऑक्सीजन की प्लांट पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है।

कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है। मध्य प्रदेश में तो हालत हर दिन के साथ बदतर होते जा रहे हैं। लगातार कोरोना संक्रमित सामने आने के बाद प्रदेश में ऑक्सीजन संकट गहरा गया है। ऑक्सीजन की कमी से पूरे प्रदेश सहित ग्वालियर में भी लोग दम तोड़ रहे हैं। लगातार कोविड हॉस्पिटल में बेड की संख्या घटती जा रही है। प्रदेश के महानगरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर व ग्वालियर में तो स्थिति बेहद खराब हो गई है। यहां मुक्तिधाम में शव जलाने के लिए जगह तक नहीं है। शनिवार को 1250 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 53 की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। इनमें से 38 ग्वालियर के बताए गए हैं। जिस कारण लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के लिए चबुतरे कम पड़ गए। जमीन पर शव जलाने पड़े हैं।

खतरनाक होते आंकड़े

शनिवार को 3485 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई है, इनमें से 1250 नए संक्रमित निकले हैं। इसके बाद कुल संक्रमित का आंकड़ा 34669 हो गया है। रविवार के लिए 3661 सैंपल भेजे गए हैं। शनिवार तक कुल एक्टिव केस बढ़कर 9042 हो गए हैं। साथ ही 24 अप्रैल तक जिले में कुल एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या 401 हो गई है। अभी तक कुल सैंपलिंग 4 लाख 14 हजार 370 के पार हो गई है। संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को 53 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 38 ग्वालियर और 15 अन्य जिलों के हैं। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 523 पर पहुंच गया है। पहली बार मौत का अर्धशतक हुआ है जो बताता है कि हालात कितने खराब हैं। राहत की बात यह रही है कि शनिवार को 1053 संक्रमित ठीक होकर अपने घर भी गए हैं। पहली बार ऐसा हुआ है जब एक हजार से ज्यादा संक्रमित एक दिन में डिस्चार्ज किए गए हैं।

प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी, दहशत

शुक्रवार रात ऑक्सीजन की परेशानी के बाद शनिवार रात भी शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की किल्लत मची हुई है। हालांकि काफी हद तक प्रशासन ने स्थिति पर काबू पा लिया है, लेकिन शनिवार रात लिंक हॉस्पिटल में ऑक्सीजन संकट की सूचना के बाद फिर दहशत फैल गई। तत्काल प्रशासनिक व पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। स्थिति को संभाला वहां ऑक्सीजन का इंतजाम कराया है। शनिवार सुबह ही मोदीनगर से एक ऑक्सीजन टैंकर आया है। रात तक दो और टैंकर आने के बाद स्थिति और भी अच्छी हो जाएगी।

गृहमंत्री ने लिया ऑक्सीजन प्लांट का जायजा

शनिवार रात ऑक्सीजन की स्थिति पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रशासनिक अफसरों से बात की है। साथ ही तानसेन इंडस्ट्रियल एरिया में अन्नपूर्णना इंडस्ट्रीज में पहुंचकर ऑक्सीजन की स्थिति देखी। गृहमंत्री ने कहा है कि हम युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। किसी को ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे। सभी से अपील है कि वह धैर्य रखें।

अभी ऑक्सीजन की स्थिति

शहर में ऑक्सीजन की स्थिति के बारे में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि जिले में विभिन्न माध्यम से 41.288 टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई थी। जिनमें से 23 अप्रैल को 29.126 टन ऑक्सीन शासकीय व निजी अस्पतालों को वितरित की गई थी। लगभग 12.162 टन हमारे पास है जिसे जरूरत के आधार पर वितरित किया जा रहा है। सभी से निवेदन है कि वह ऑक्सीजन को जरूरत के हिसाब से खर्च करें और ओवरडोज न मांगे।

शहर के मुक्तिधाम पर एक नजर

शहर के मुक्तिधाम

24 अप्रैल को कितने शव पहुंचे

कोविड गाइडलाइन से अंतिम संस्कार हुआ

लक्ष्मीगंज

43

41

चार शहर का नाका हजीरा

15

06

हरिशंकरपुरम

06

06

मुरार

13

00



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ