Music

BRACKING

Loading...

समारोह की मंजूरी के लिए कलेक्टोरेट में भीड़, बुकिंग का पैसा न लाैटाने पर विवाद


शादियों का दूसरा सीजन भी संक्रमण की भेंट चढ़ गया है। जिन घरों में शादी हैं वे अब 50 मेहमानों के चक्कर में गार्डन निरस्त कराने के बाद होटलों में बुकिंग करा चुके हैं। अब तक 60 फीसदी बुकिंग निरस्त हो चुकी हैं पर पैसा वापसी को लेकर विवाद होने लगे हैं। दूसरी तरफ मौके का फायदा उठाते हुए छोटे-छोटे होटलों ने भी मंहगे पैकेज बताने शुरू कर दिए हैं। वृहत्तर ग्वालियर मैरिज हाउस यूनियन के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को एक बार फिर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से मुलाकात की। मांग रखी कि कम से कम 200 मेहमानों तक की छूट शादी में मिलनी चाहिए। अभी यह लिमिट 50 की तय है।
अपने बेटे और भाई की शादी के लिए गार्डन बुक करा चुके दिलीप अग्रवाल व मनोज शर्मा ने कहा कि जब 50 मेहमानों के बीच ही शादी करनी है तो 2 से 6 लाख किराए के गार्डन में शादी क्यों करें? दोनों ने कहा कि उन्होंने होटलों में सीमित मेहमानों के लिए पैकेज ले लिए हैं। दो से तीन लाख रुपए में सारा काम निपट जाएगा। बुकिंग के पैसों की वापसी के लिए वे बाद में बात करेंगे। ऐसे ही अपने बेटे की शादी की तैयारी कर रहे परमानंद ने कहा कि गार्डन के बुकिंग के 10 हजार चले गए तो कोई बात नहीं। अब होटल में डेढ़ लाख में पूरी शादी घर के लोगों के बीच ही कर रहे हैं।
विवाद बढ़ रहे हैं
^गार्डन संचालकों की स्थिति बहुत ही खराब है। दूसरा सीजन भी संक्रमण की भेंट चढ़ चुका है। लगभग 60 फीसदी लोग गार्डन की बुकिंग निरस्त कराने के बाद छोटे-छोटे कार्यक्रम होटलों में कर रहे हैं। चूंकि यूनियन ने बुकिंग एडवांस वापस नहीं करने का निर्णय लिया है। इससे विवाद बढ़ रहे हैं।
-रामकुमार सिकरवार, सचिव वृहत्तर ग्वालियर मैरिज हाउस यूनियन
एसडीएम को देनी होगी 50 मेहमानों की सूची
प्रशासन ने 50 मेहमानों के कार्यक्रम की सूचना भी एसडीएम को देना अनिवार्य किया है। इसी कारण दो दिन की छुट्‌टी के बाद दफ्तर खुलते ही कलेक्टोरेट में भीड़ पहुंच गई। चूंकि यहां सुरक्षा के बंदोबस्त नहीं थे, इसलिए कोरोना गाइड लाइन भी टूटी। अभी तक सिर्फ आवेदन की मांग एसडीएम कार्यालय में हो रही थी पर सोमवार को शादी व आधार कार्ड भी स्टाफ मांग रहा था। कुछ परिवारों ने कहा कि जब दोनों पक्षों के 50 मेहमान तय हैं तो अधिकतर लोगों ने शादी कार्ड ही नहीं छपवाए हैं। आवेदन में लगाने कार्ड कहां से लगाएं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ