Music

BRACKING

Loading...

पूर्व CM पर गृहमंत्री ने कसा तंज, बोले- हमने मंगाई है ऑक्सीजन, वो सिर्फ ट्वीट-ट्वीट खेलते रहे



 ग्वालियर कोरोना पेशेंट ऑक्सीजन नहीं मिलने पर दम तोड़ रहे हैं। उसके बाद भी ऑक्सीजन को लेकर भाजपा-कांग्रेस के नेता राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। एक दिन पहले पूर्व CM कमलनाथ ने ट्वीट कर ग्वालियर के लिए विधायक प्रवीण पाठक द्वारा पांच ऑक्सीजन सिलेंडर की उड़ीसा से व्यवस्था करने की बात लिखी थी। इस पर शुक्रवार को गृहमंत्री ने तंज कसा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि किसी ने कोई ऑक्सीजन नहीं मंगाई है। हमारे ग्वालियर के कलेक्टर ने ओडिसा के कारोबारी से बात की थी। पूर्व मुख्यमंत्री को माला पहनाता यदि वह ऑक्सीजन टैंकर खुद भिजवाते।

गुहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को भोपाल से ग्वालियर पहुंचे हैं। यहां पुलिस अफसरों की बैठक लेने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का नाम लिए बिना कहा कि कांगेस के दो बुजुर्ग नेता कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। किसी भी अस्पताल में दिखे क्या नहीं, जबकि हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18-18 घंटे काम कर रहे हैं। कमलनाथ को इतनी ही चिंता है तो वह ऑक्सीजन टैंकर ग्वालियर भेज दें। उन्होंने 15 महीने की सरकार में कुछ नहीं किया तो अब क्या करेंगे। सिर्फ ट्वीट करते हैं।

जब राजनीति करनी होती है तब नहीं करती कांग्रेस

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता उल्टे ही चलते हैं। जब राजनीति करती होती है तो उपदेश देते हैं। जब समाजसेवा करनी हो तो राजनीति करने पर उतर आते हैं। इनका सब कुछ उल्टा ही चलता है। यह दोनों बुजुर्ग नेता सिर्फ ट्वीट-ट्वीट खेल रहे हैं।

दिल्ली फार्मूला अपनाएं, वीडियो वायरल करें

गृहमंत्री मिश्रा ने दोनों रेंज के पुलिस अफसरों की बैठक ली है। बैठक में पुलिस अफसरों से कहा है कि कोरोना गाइड़ लाइन का पालन कराना जरूरी है, इसलिए बल प्रयोग करने से अच्छा है कि हम दिल्ली पुलिस का फार्मूला अपनाएं। पुलिस से झगड़ने वालों के वीडियो वायरल करे। अदालत में उन्हें सब पता चल जाएगा। उन्होंने मीडिया के माध्यम से शहर के लोगों से कहा कि पुलिस आपकी दुश्मन नहीं दोस्त है। अगर मेरा पुलिस का जवान आपको रोकता या टोकता है तो उसमें आपका ही हित है। उससे बहसवाजी या झगड़ने की क्या जरूरत है। वह तो अपनी जान जोखिम में डालकर इस चिलचिलाती धूप में आपकी सुरक्षा के लिए ही तो खड़ा है।

कालाबाजारी करने वालों को NSA लगाकर जेल भेजें

गृहमत्री ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए पुलिस अधिकारियों को हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि जीवन रक्षक दवा की कालाबाजारी व नकली बेचने वालों को पकड़कर NSA लगाए, जिससे कड़ा संदेश जाए



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ