Music

BRACKING

Loading...

पिछले 24 घंटे में 759 नए कोरोना संक्रमित मिले, 804 हुए स्वस्थ, 8 की मौत



 जिले में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी नहीं दिख रही है। 30 अप्रैल को जिले में कुल 759 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। वहीं 804 लोग स्वस्थ्य हुए। आठ की मौत हो गई। जिले में अब 37 हजार 10 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अप्रैल में रिकॉर्ड 17 हजार 650 नए संक्रमित सामने आए। वहीं सरकारी आंकड़ों में 155 की मौत हुई है।

जानकारी के अनुसार अप्रैल सभी पर भारी पड़ा। 30 दिनों में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ संक्रमित सामने आए। आलम ये रहा कि लोगों को बेड के लिए भी पापड़ बेलने पड़े। कई लोगाें ने पैसे खर्च करके अस्पताल में बेड का इंतजाम कराया। पिछले एक सप्ताह से जरूर कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या नए संक्रमितों की तुलना में बढ़ी है। इसके बावजूद राहत नहीं मिल पा रही है। लॉकडाउन 17 मई की सुबह छह बजे तक बढ़ा दी गई है।
एक महीने में 17 हजार से अधिक संक्रमित आए सामने
जिले में शुक्रवार 30 अप्रैल को कोरोना के कुल 3138 सेम्पल की रिपोर्ट में 759 नए संक्रमित सामने आए। अब कुल संक्रमितों की संख्या 37 हजार 10 हो गई है। वहीं 804 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे। अब तक कुल 31 हजार 387 लोग कोरोना से स्वस्थ्य हो चुके हैं। आठ मौताें के साथ कुल आंकड़ा 424 पर पहुंच गया। 155 मौतें इसी महीने में जुड़ी हैं।
पॉजिटिविटी रेट 29 से घटकर 24 के पास पहुंचा
जिले में पाॅजिटिविटी दर 29 प्रतिशत से कम होकर 24.28 प्रतिशत पर आ गई है। वहीं रिकवरी रेट भी 84.80 प्रतिशत पर पहुंच गई है। पिछले सात दिनों में पांच प्रतिशत का सुधार हुआ है। 30 अप्रैल तक जिले में एक्टिव केस 6020 पहुंच गया है। 3978 लोग जहां होम आईसोलेशन में हैं। वहीं 1659 लोग सस्पेक्टेड हैं।

सरकारी आंकड़ों में एक महीने में 155 की मौत
31 मार्च30 अप्रैलअंतर
19360 संक्रमित37010 संक्रमित17650
17763 ठीक हुए31387 ठीक हुए13624
269 कुल मौत424 कुल मौत155
1328 एक्टिव केस6020 एक्टिव केस4692
91.75 प्रतिशत84.80 प्रतिशत6.95

प्रशासन के दावे को झुठला रहे मुक्तिधामों व कब्रिस्तानों के आंकड़े
प्रशासन के दावे के इतर जिले में अप्रैल में कुल 2800 के लगभग लोगों की मौत हुई हैं। जबकि जिले में औसतन 700-800 लोगों की मौत सामान्य होती हैं। इसमें से बड़ी संख्या में लोगों के अंतिम संस्कार कोविड गाइडलाइन के मुताबिक हुआ। जिले में सबसे ज्यादा चौहानी में हुए 967 अंतिम संस्कार, मसूरी कब्रिस्तान मंडी मदार टेकरी में 83 और बिलहरी कब्रिस्तान में 31 का अंतिम संस्कार हुआ। मार्च में जहां शहर के कुल 15 शमशान घाटों व कब्रिस्तानों में 715 लोगों का अंतिम संस्कार हुआ। वहीं अप्रैल में खतरनाक ढंग से चार गुना का उछाल कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है। 30 दिनों में 2800 मौत का आंकड़ा पार कर गया।
सितंबर 2020 में 1288 की हुई थी मौत
कोरोना का पीक सीजन 2020 में सितंबर में था। तब एक महीने में 1288 लोगों की मौत हुई थी। अप्रैल 2021 में सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। शहर में औसतन 8-9 सौ के लगभग मौतें होती थी। 2020 जनवरी में 1076, फरवरी में 813, मार्च में 559, अप्रैल में 232, मई में 824, जून में 959, जुलाई में 855, अगस्त में 851, सितंबर में 851, अक्टूबर में 999, नवंबर में 946 और दिसंबर में 994 की मौत हुई थी। इसी तरह जनवरी 2021 में 917, फरवरी में 704 और मार्च में 715 था। अप्रैल में कुल 2800 के पार आंकड़ें कुछ और ही इशारे कर रहे हैं।
शहर के मुक्तिधामों व कब्रिस्तानों में इस तरह हुआ अंतिम संस्कार

  • तिलवारा में 295
  • रानीताल मुक्तिधाम में 271
  • चौहानी मुक्तिधाम 967
  • रानीताल कब्रिस्तान 34
  • सूपाताल कब्रिस्तान 06
  • ग्वारीघाट मुक्तिधाम में 470
  • गुप्तेश्वर शमशानघाट में 164
  • माढ़ोताल शमशानघाट में 45
  • मंसूरी कब्रिस्तान मदार टेकरी में 83
  • करियापाथर शमशानघाट में 210
  • गोकलपुर शमशानघाट में 65
  • कजरवारा शमशानघाट 00
  • बिलहरी कब्रिस्तान में 31
  • घमापुर कब्रिस्तान में 02
  • बहोराबाग कब्रिस्तान 01
  • ग्रामीण क्षेत्रों के श्मशानघाट में 37

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ