शिवपुरी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, कृषि तकनीकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान क्षेत्र 9, जबलपुर के निर्देशानुसार ‘‘जलशक्ति अभियान के तहत जलसंरक्षण हेतु जनचेतना एवं जागृति के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी द्वारा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन प्रशिक्षण आज शुक्रवार को आयोजित किया गया।
कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख एवं वरिष्ठ वैज्ञनिक ने सभी शहरी एवं ग्रामीण बंधुओं से अनुरोध किया है कि आगामी समय में जल के संरक्षण हेतु अभी से जल संरक्षण गतिविधियों तथा तकनीकियों को समझे, अपनाऐं एवं प्रसार करें। जिसमें घरेलू, व्यवसायिक एवं कृषि स्तर पर जल का दक्षता पूर्ण उपयोग हो दूसरों को भी जल के कुशल उपयोग के लिए प्रोत्साहित भी करें।
जलशक्ति अभियान में ऑनलाइन सहभागीजनों मेें पशुपालन विभाग के पूर्व संयुक्त संचालक डाॅ. रमेश श्रीवास्तव ने फीडबैक देते हुये यह पहल बहुत उपयुक्त एवं व्यवहारिक बतलाई तथा जल सहेजने के प्रयासों का अनुरोध भी किया।
कार्यक्रम में प्रेजेटेंशन के माध्यम से वैज्ञानिक (कृषि अभियांत्रिकी) डाॅ. अमृतलाल बसेडिया, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ.एम.के.भार्गव, द्वारा जानकारियां दी तथा श्री विजय प्रताप सिंह कुशवाह एवं श्री सतेन्द्र गुप्ता ने सहयोगी एवं कृषकों तक संदेश पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। जलशक्ति अभियान के द्वारा हम सभी छोटे-छोटे तरीके अपना कर जल संरक्षण कर अपने भविष्य को बचा सकेंगे और आने वाली पीढ़ी को भी सुंदर एवं स्वस्थ्य पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधनों जल, जंगल एवं जमीन के उचित संतुलन को रखने में मदद कर सकेंगे। साथ ही किसान बंधुओं से सिचंाई के उन्नत एवं आधुनिक तकनीकों जिसमें ड्रिप, फब्बारा, एवं रेनगन जैसी तकनीकों को प्रचलन में लाने का भी अनुरोध भी किया गया।
0 टिप्पणियाँ