अब अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि भी कोविड की रोकथाम के प्रयास कर रहे है। आज बैरसिया में जनप्रतिनिधियों के साथ सरकारी अमले ने बैरसिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रो में संक्रमण की स्थिति पर विचार साझा किए। मुख्य रूप से स्थानीय विधायक श्री विष्णु खत्री एवं एसडीएम श्री राजीव रंजन श्रीवास्तव, बीएमओ किरण बाढ़ीबा ने बैरसिया के सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, सहायक सचिव की वर्चुअल माध्यम से समीक्षा की। जिसमें कोरोना महामारी के रोकथाम एवं बचाव के विषय पर सभी से चर्चा की गई एवं जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।जनपद पंचायत सभागार से यह संवाद हुआ। विधायक श्री खत्री ने बैरसिया के एल.बी.एस. हॉस्पिटल का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।
विधायक श्री खत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बैरसिया में ही कोरोना संक्रमण के मरीजों के इलाज की व्यवस्था के लिए अस्पताल होना चाहिए इसके लिए एलबीएस अस्पताल का निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा। स्थानीय स्तर पर इलाज होने से लोगो को परेशान नहीं होना पड़ेगा और परिवार जनों को भी सुविधा रहेगी। डेडिकेडेड कोविड हॉस्पिटल तैयार होने से मरीजों को उपचार के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। कोविड-19 हॉस्पिटल तैयार होने से बैरसिया के कोरोना मरीजों को उच्च स्तरीय उपचार मिल सकेगा। इसके साथ ही हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की उपलब्धता, आईसीयू और दवाई आदि की उपलब्धता की भी जानकारी ली।
0 टिप्पणियाँ