मंत्री श्री राठखेड़ा सहित जनप्रतिनिधियों ने आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्थायें देखी
रविवार, मई 16, 2021
श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा समिति के तहत पीएस होटल में कोविड केयर सेंटर का संचालन किया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण मुक्त मध्यप्रदेश के लक्ष्य की तरफ बढ़ते चरण में पीएस होटल में निर्मित किए गए आइसोलेशन वार्ड का मंत्री श्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंत्री श्री राठखेड़ा ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि संकट की इस घड़ी में हम सभी कंधे से कंधा मिलाकर आमजन के स्वास्थ्य के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरे समर्पण भाव के साथ करें। पी.एस.होटल में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के युवाओं का वैक्सीनेशन भी किया गया। युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री सुरेश राठखेड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम, करैरा के पूर्व विधायक श्री जसवंत जाटव एवं अन्य पदाधिकारी व समाजसेवीं भी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0
टिप्पणियाँ
Dr द्वारका धाकड़
दर्रोनी तिराह सेंट चार्ल्स स्कूल के पास पोहरी रोड शिवपुरी
0 टिप्पणियाँ