जांजगीर-टी. सी.एल. कालेज जांजगीर विधि विभाग के कुशल मार्गदर्शन में वैस्श्विक कोरोना महामारी के विरुद्ध एक विडियो बनाकर विधि के छात्रों द्वारा स्लोगन के माध्यम से जिसमें मुख्य रूप से " घर पर रहे सुरक्षित रहें " डरना नही है लड़ना है " मास्क जरुर लगाएं " सुरक्षा ही बचाव है " हाँथो को लगातर साबुन से धोते रहे " हाँथो को सेनेटाईज करते रहें " वैक्सीन जरुर लगवाएं और दूसरों को भी प्रेरित करे " डाक्टर ' पुलिस 'मेडिकल स्टाफ का सम्मान करे " ऐसे अनेक प्रकार के स्लोगन तख्तियो में लगाकर वर्चुअल रूप से तथा विडियो बनाकर लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है तथा इसे विभिन्न प्रकार के सोशल मिडिया प्लेट फ़ार्म पर भी अपलोड किया जायेगा ताकी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जागरुकता फैलायी जा सके इस वर्चुअल कार्यक्रम में विधि के तीनो इयर के छात्र छात्राओं द्वारा सहभागिता निभाई गई जिसमें
एल.एल.बी.प्रथम '
(प्रथम सेमेस्टर ) से सूरज कहरा बोधप्रकाश कटकवार,शृजन शर्मा ज्योति बाबा पाटले
एल. एल. बी. द्वितीय
(प्रथम सेमेस्टर ) से राखी जलतारे , हेमा बर्मन, मंजू गढेवाल , मेघा वैष्णव ,सतीश सांडे , प्रतिभा दिवाकर, अमित खूँटे, सुरेन्द्र राठौर, आरती सूर्यवंशी,देव जांगड़े, और चांदनी देवांगन। वही
एल. एल. बी. तृतीय वर्ष ( प्रथम सेमेस्टर) से सुरभि पांडेय, रश्मि केशरवानी ,प्रदीप कुमार गवेल, अतुल देवांगन , समीर सोनी ,मनहरण कमलेश, अमित केशरवानी, खिलेश्वर कटकवार इन सभी छात्र /छात्राओं के द्वारा इस वर्चुअल कार्यक्रम में भाग लेकर लोगों को इस भीषण महामारी से बचने के उपाय तथा अत्यधिक संख्या में वैक्सीन लगाने हेतू विनम्र अपिल की गई
इस कार्यक्रम के प्रमुख खिलेश्वर कटकवार और उनकी टीम में टेक्नील एक्सपर्ट की भुमिका निभा रहे शृजन शर्मा तथा विडियो संकलन के लिये विशेष योगदान देने वाले प्रदीप कुमार गवेल सहित पूरी टीम के इस छोटे से प्रभावशाली प्रयास को कालेज के प्राचार्य श्री अम्बिका प्रसाद वर्मा सर,विधि विभाग की एच.ओ.डी.
डा.श्रीमती आभा सिन्हा मैम,कार्यक्रम अधिकारी डा.अभय सिन्हा सर श्री जी.एन सिहं सर,श्रीमती झरना चौबे
मैम,श्री नरेश आजाद सर, सभी ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और इस प्रयास को सराहा तथा सभी छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की तथा कोरोना काल अवधि में ऐसे कार्यक्रम सतत रूप से चलते रहना चाहिये इसके लिये पूरी टीम का मार्गदर्शन किया
0 टिप्पणियाँ