जरूरतमंदों को प्रदाय किया निःशुल्क खाद्यान
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में शनिवार को विभिन्न स्थानों पर गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क खाद्यान एवं अन्य दैनिक जरूरत की सामग्री वितरित की। उन्होंने कहा कि गरीबों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार हर कदम पर उनके साथ है।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया नगर के वार्ड क्रमांक-31 एवं 33 में जरूरतमंद लोगों को दो माह का निःशुल्क खाद्यान प्रदान किया, जबकि ग्राम बहरूका में आयोजित खाद्यान वितरण कार्यक्रम के तहत् गरीबों को आटा, चावल, दाल, शक्कर, चाय पत्ती, सब्जी मसाले, मास्क, सेनेटाईजर सहित अन्य दैनिक जरूरत की वस्तुएँ किट के रूप में प्रदाय कीं। उन्होंने इस मौके पर जनता से आह्वान किया कि कोरोना काल में घर से बाहर न निकलें। गाइड-लाइन का पूर्ण रूप से पालन करें। चेहरे को मास्क से ढक कर रखें, सेनेटाईजर का उपयोग करें और सामाजिक दूरी बनाकर रखें। इस अवसर पर श्री पुष्पेन्द्र रावत, श्री अतुल भूरे चौधरी, श्री बलदेव राज बल्लू, अधिकारीगण एवं जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ