भोपाल प्रदेश के 31 जिलों में गुरुवार को कोरोना का कोई भी नया केस सामने नहीं आया है। सिर्फ दो जिलों इंदौर में 10 व भोपाल में 15 नए केस आए हैं। बाकी जिलों में एक से चार तक केस मिले हैं। इस समय प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 0.1 प्रतिशत हो गया है। रिकवरी भी 98.7 फीसदी पर पहुंच गई है। तीन जिले आलीराजपुर, बुरहानपुर और खंडवा पूरी तरह कोरोना मुक्त हो गए हैं। न कोई नया केस और न एक्टिव केस हैं। यह जानकारी कोरोना समीक्षा बैठक में सामने आई।
यह भी बताया गया कि वैक्सीनेशन महाअभि
यान में गुरुवार को 7 लाख 5 हजार व्यक्तियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। 21 जून से अब तक 36 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगभग समाप्त हो गया है। अब कोरोना के केवल 62 नए मामले आए हैं। मध्यप्रदेश भी देश में 31वें स्थान पर है। चार दिन पहले 28वें नंबर पर था।

0 टिप्पणियाँ