Music

BRACKING

Loading...

पहली बार वर्चुअल जॉब फेयर:32 को मोबाइल पर ही कहा- ओके, आप ज्वाइन करें

 


शिवपुरी जिले में पहली बार वर्चुअल जॉब फेयर मेले का आयोजन किया गया। इसमें 162 प्रतिभागियों ने भाग लेकर विभिन्न कंपनियों को ऑनलाइन साक्षात्कार दिए। इनमें से 32 युवा ऐसे थे, जिन्हें मोबाइल पर ही नौकरी ज्वाइन करने का अवसर मिल गया।

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय द्वारा वर्चुअल जॉब फेयर का आयोजन दो दिवसीय किया गया इसमें सोमवार और मंगलवार को जॉब फेयर में शामिल 156 आवेदक में से 75 आवेदकों के साक्षात्कार उपरांत 32 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया गया।

बेरोजगारों को अवसर देने हर माह हो रोजगार मेले का आयोजन

दरअसल पहली बार ऑनलाइन जॉब फेयर मेले का आयोजन किया गया। अब तक इस तरह के शिविरों का आयोजन महानगरों में होता था। जहां युवाओं को कंपनी का लाभ मिल जाता था। पहली बार शिवपुरी में भी इस तरह का प्रयोग किया गया है, जो युवाओं के लिहाज से बेहद सफल रहा। जिला रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव की माने तो इस तरह के उपयोगी रोजगार मेलों से ना भीड़ जुड़ती, ना कोरोना संक्रमण रहता । वरन युवाओं को रोजगार मिल जाने से वह काम पर लग जाते हैं।

अलग-अलग कंपनी के लिए ऐसे हुआ चयन

जिला रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्चुअल जाॅब फेयर में मालव मिल्क प्रोडक्शन कंपनी में 13, ऑल इन वन कंसलटेंसी 09, जोमैटो में 03 और पेटीएम में 07 युवाओं को विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफर लेटर मिले। मंगलवार को गुरुकृपा कंसल्टेंसी द्वारा विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन किया गया। इस जाॅब फेयर के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 10 वी, 12वी, ग्रेजुएट,18 से 35 वर्ष कि युवाओं के लिए प्रयोग किया गया था जो सफल नजर आया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ