Music

BRACKING

Loading...

आज नहीं लगेगा कोई भी डोज:कल से वैक्सीनेशन का दूसरा विशेष चरण, आज मिलेंगे कोविशील्ड के 40 हजार डोज


 

एक जुलाई से वैक्सीनेशन के महाअभियान का दूसरा चरण शुरू होगा। इसके लिए पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से ग्वालियर डिवीजन के 8 जिलों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन के 1 लाख 30 हजार 460 डोज बुधवार को शाम 5 बजे तक क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं के स्टोर पर आ जाएंगे। इसमें से ग्वालियर को 40 हजार डोज मिलेंगे। बुधवार को कोई भी डोज नहीं लगेगा। जबकि गुरुवार को लोगों को कोविशील्ड की पहली और दूसरी डाेज लगाए जाएंगे। 2 जुलाई को टीकाकरण नहीं होगा और 3 जुलाई को को-वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी।

गौरतलब है कि वैक्सीन की कमी के चलते मंगलवार और बुधवार को टीकाकरण कार्यक्रम स्थिगित कर दिया गया था। सोमवार को भी ग्वालियर शहर के छह केंद्रों को छोड़कर जिले में कहीं भी टीकाकरण नहीं हुआ था। बुधवार को 40 हजार डोज मिलने के बाद जिला टीकाकरण अधिकारी ने अगर ऐसी व्यवस्था कर दी कि पूरे डोज लग जाएं तो वैक्सीन गुरुवार को ही खत्म हो जाएगी।

गुरुवार को 184 केंद्रों पर लगाई जाएगी वैक्सीन

जिले में 1 जुलाई को 40 हजार लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रभारी कलेक्टर शिवम वर्मा ने मंगलवार को तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी केन्द्रों पर समय से वैक्सीन और वैक्सीनेटर पहुंच जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों के केन्द्रों पर मंगलवार शाम तक एवं शहरी क्षेत्र में 1 जुलाई को सुबह 7 बजे तक सभी टीमें पहुंच जानी चाहिए। टीमें जीवाजी यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम से विशेष वाहनों द्वारा रवाना की जाएंगी। जिले में 184 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं।

गर्भवती महिलाओं को भी टीका लगाने की तैयारी आदेश का इंतजार

गर्भवती महिलाओं को भी कोरोना से बचाव का टीका लगवाने के लिए प्रदेश सरकार तैयारी कर रहा है। इसके लिए उन्हें केंद्र के निर्देश का इंतजार है। स्टेट टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला का कहना है कि प्रदेश में स्तनपान कराने वाली माताओं को तो टीके लग रहे हैं। गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने के लिए केंद्र की गाइडलाइन का इंतजार है। केंद्र से गाइडलाइन मिलने के बाद उन्हें भी टीके लगाए जाएंगे।

टीका लगवाने जा रहे हैं तो इन 5 बातों का रखें ध्यान

  • 1. टीका लगवाने के लिए नाश्ता या भोजन करके केंद्र पर जाएं।
  • 2. डायबिटीज, ब्लडप्रेशर या अन्य कोई बीमारी है तो उसकी दवा अवश्य लें और टीकाकरण केंद्र पर स्टाफ को इसकी जानकारी भी दें।
  • 3.टीका लगवाने के बाद 30 मिनट केंद्र पर रुकें और कोई परेशानी हो तो डॉक्टर को बताएं।
  • 4.गंभीर बीमार मरीज विशेषज्ञ से सलाह लेकर ही टीका लगवाएं।
  • 5.वैक्सीन लगवाने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ