Music

BRACKING

Loading...

पांच दिन इंतजार के बाद शहर में बारिश, नरवर में 45 मिनट बरसात

 


शिवपुरी शहर में पांच दिन इंतजार के बाद शनिवार की रात 8:30 बजे बारिश हुई है। इसी के साथ नरवर तहसील में भी करीब 45 मिनिट अच्छी बारिश हो गई है। इस बारिश से उन किसानों को राहत मिल गई है जिन्होंने मूंगफली और उड़द की बोवनी कर दी थी। साथ ही टमाटर और धान की पौध लगाने में किसानों को सुविधा होगी।

शिवपुरी शहर में रात साढ़े आठ बजे के बाद तेज गरज व चमक के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसी बीच तेज बारिश होने लगी और यह सिलसिला आधे घंटे तक जारी रहा। इसके बाद बारिश आधा घंटे के लिए थम गई और 9:30 बजे से फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। रात दस बजे के बाद तक बारिश जारी रही। वहीं नरवर तहसील मुख्यालय, मगरौनी सहित आसपास इलाकों में शाम करीब 7:30 बजे से बारिश शुरू हो गई और रात 8:15 बजे तक अच्छी बारिश हुई। बता दें कि 11 जुलाई को शिवपुरी शहर में बारिश हुई थी। उसके बाद से बारिश का सिलसिला थम गया था। अब 17 जुलाई को बारिश हुई है। बारिश अगले तीन-चार दिन इसी तरह जानी रहने के आसार हैं। शनिवार को शिवपुरी शहर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा। दिन भर तेज धूप और उसम से लोग बेहाल रहे, लेकिन रात में बारिश होने से राहत मिल गई। हालांकि घरों के अंदर हल्की उमस बरकरार रही। इससे पहले पांच दिनों से बरसात नहीं होने और तेज धूप की वजह से उमस ने काफी परेशान रखा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ