Music

BRACKING

Loading...

टंकी भरने वाली लाइन फूटी, दूसरी जगह लीकेज, पूरे शहर में पानी सप्लाई प्रभावित

 


शिवपुरी शहर के करौंदी के पास जीआरपी फीडर लाइन शुक्रवार की देर शाम फूट गई और शनिवार की सुबह सर्किट हाउस रोड स्थित दूसरी जीआरपी फीडर लाइन में लीकेज हो गया। जीआरपी पाइप के धोखा देने से शिवपुरी शहर में करीब 14 टंकियों से सिंध के पानी की सप्लाई प्रभावित हो गई है। शहर में सप्लाई जारी रखने के लिए नगर पालिका को एक बार फिर से लीकेज सुधारने में समय बर्बाद करना पड़ा। जुलाई के शुरूआती सप्ताह में ही दो बार जीआरपी पाइप लाइन फूट चुकी है।

शहर में करौंदी के पास शुक्रवार की शाम पाइप लाइन फूट गई जिससे काफी पानी बह गया। नौ टंकियां भरने वाली फीडर की सप्लाई प्रभावित हो गई। फूटी लाइन सुधारने से पहले ही सर्किट हाउस रोड के पास दूसरी फीडर लाइन में लीकेज हो गया। दूसरी तरफ भी छह टंकियों की सप्लाई व्यवस्था ठप हो गई। नगर पालिका ने लीकेज सुधरवाने के लिए अमला भेजा, ताकि सप्लाई जारी रख सकें। बता दें कि टंकियां भरने वाली फीडर लाइन में से 8.3 किमी में बिछे जीआरपी पाइप बदलने के लिए जुलाई में 4.80 करोड़ की टैंडर प्रक्रिया हो चुकी है। नई लाइन बिछाने में अभी वक्त लग रहा है।

नई फीडर पाइप लाइन बिछने तक जीआरपी पाइपों के लीकेज सुधार का काम चलाना पड़ रहा

नगरीय प्रशासन विभाग ने सिंध जलावर्धन योजना के तहत 8.3 किमी जीआरपी लाइन बदलने के लिए 4.80 करोड़ रुपए का ठेका दूसरी कंपनी को दे दिया है। लेकिन नई पाइप लाइन बिछने में अभी वक्त लग रहा है। ऐसे में दोशियान की जीआरपी पाइप के लीकेज सुधारकर नगर पालिका को काम चलाना पड़ रहा है।

फीडर लाइन से 15 टंकियों की सप्लाई पर असर

शहर के पूर्वी हिस्से में नई टंकियों में भारतीय विद्यालय, चीलौद, फिजीकल कॉलेज, स्टीलटैंक (राघवेंद्र नगर), पीएचक्यू लाइन, लुधावली व अंबेडकर नगर टंकी और पुरानी फिजीकल (पीएचई) व हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी टंकी से सप्लाई प्रभावित है। शहर के पश्चिमी हिस्से में नई टंकियों में पुलिस लाइन, मनियर बायपास नाका, फतेहपुर व बड़ौदी टंकी और पुरानी टंकियों में गांधी पार्क व कोर्ट रोड़ सब्जीमंडी टंकी से सप्लाई प्रभावित है।

पाइप लीकेज के प्रेशर से सीवर चेंबर में छेद

सर्किट हाउस रोड पर जीआरपी पाइप में लीकेज होने से काफी पानी बह गया। खास बात यह रही कि लीकेज वाली जगह से प्रेशर से निकले पानी सेे सीवर चेंबर में साइड से छेद हो गया और लीकेज से निकला सारा उसमें समा गया। इस तरह सीवर प्रोजेक्ट के काम भी पोल खुल गई।

फीडर लाइन बदलने का काम शुरू हो गया है

करौंदी संपवेल और सर्किट हाउस रोड वाले लीकेज को भी ठीक करा दिया है। फीडर लाइन बदलने का काम कंपनी ने शुरू कर दिया है। लाइन बदलने के बाद फीडर लाइन में लीकेज की समस्या भी खत्म हो जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ