शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस थाना पोहरी व्दारा चोरी के प्रकरण मे एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर चोरी गये मोबाइलों मे से एक मोबाइल को बरामद किया ।
दिनांक 02.07.2021 को थाना पोहरी पर फरियादी व्दारा रिपोर्ट किया कि रात्री के समय फरियादी की मोबाइल की दुकान पोहरी बस स्टेण्ड के पास से कोई अज्ञात चोर 10 मोबाइल फोन, चार्जर एवं कान की लीट चुरा कर ले गये है । रिपोर्ट पर से थाना पोहरी पर अप. क्र. 177/2021 धारा 380, 457 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस थाना पोहरी व्दारा चोरी गये माल की बरामदगी हेतु भरसक प्रयास किये जा रहे थे जो मुखबिर की सूचना पर से संदेही बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी गये मोबाइलों मे से एक मोबाइल एवं एक लोहे की चादर काटने बाली कैंची जप्त की । बाल अपचारी को माननीय किशोर न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया जहां से बारंट बनने पर बाल अपचारी को बाल सम्प्रेक्षण गृह गुना भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी पोहरी श्री निरंजन सिंह राजपूत, थाना प्रभारी पोहरी निरी. श्री तिमेश छारी, उनि. जितेन्द्र सिंह चंदोलिया, आर. कुलदीप शर्मा, शिवम कुमार, संदीप राठौर, चेतन राठौर, राहुल, हरीशंकर की सराहनीय भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ