Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी पुलिस द्वारा सैक्‍स रैकिट का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

 



दिनांक 10.07.21 को एक व्‍यक्‍ति को प्रेम जाल में फंसाकर उसे शहर के बाहर सुनसान जगह पर एक महिला द्वारा बुंलाया गया, फिर अपने रेकेट के सरगनाओं को बुलाकर उस व्‍यक्ति को पकड़कर उसे झूठे बलात्‍कार जैसे केस में फसाने की धमकी देकर तीन लाख रूपये की मांग की गई। कोतवाली पुलिस द्वारा फरियादी की रिर्पोट पर से अपराध क्रमांक 390/21 धारा 389,386,347,392 एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्‍ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


उक्‍त अपराध को गंम्‍भरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री दीपक सिंह तोमर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक बादाम सिंह यादव एवं उनके स्‍टाफ द्वारा तत्‍परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए इस सैक्‍स रेकिट में शामिल एक महिला व उसके एक साथी बदमाश को  गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई, उक्‍त अपराध में संलिप्‍त अन्‍य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक बादाम सिंह यादव, उनि अमित चतुर्वेदी, उनि रामेश्‍वर शर्मा, उनि कुलदीप सगर, कार्यवाहक उनि रामचन्‍द्र शर्मा, प्रआर रघुवीर पाल, सियाराम धाकड़, म.प्रआर.  भानुमति, आरक्षक नरेश यादव, भूपेन्‍द्र यादव, उदलसिंह, बृजपाल सिंह एवं आरक्षक चालक रामजी पाराशर एवं शरद यादव की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ