बिर्रा जांजगीर-चांपा:-*
विकास खंड-बम्हनीडीह के समस्त प्राचार्य एवं शैक्षिक समन्वयकों की बैठक डाइट जांजगीर के प्राध्यापकों की उपस्थिति में जनपद पंचायत बम्हनीडीह के सभाकक्ष में हुई। बैठक में "पढ़ाई तुहार द्वार" के नोडल अधिकारी आदरणीय श्री एल के पाण्डेय जी के द्वारा ऑनलाइन, ऑफलाइन क्लास ,मोहल्ला क्लास, सेतु कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया एवं सीजी स्कूल पोर्टल में क्या क्या कार्य करना है उसके बारे में चर्चा किया गया। उसके बाद "पढ़ाई तुहार द्वार" के जिला एडमिन आदरणीय श्री प्रद्युम्न शर्मा जी के द्वारा कलस्टर गठन एवं प्राचार्य एवं सीएससी के कार्य दायित्व के बारे में विस्तार से बताया गया। डाइट जांजगीर से विकासखंड बम्हनीडीह के अकादमिक प्रभारी आदरणीय श्री गोपेश साहू सर जी एवं साहू मैडम के द्वारा ऑनलाइन ऑफलाइन क्लास पर फोकस किया गया।बीईओ बंजारे द्धारा आनलाइन एवं आफलाइन की जानकारी तथा डाइट से नवागतुक का स्वागत किया गया।बीआरसी बम्हनीडीह आदरणीय एच के बेहार जी के
द्वारा विकासखंड में हो रहे नवाचार , मोहल्ला क्लास, ऑनलाइन क्लास, आमा राइट,सेतु कार्यक्रम के अंतर्गत मैं हर पहाड़ा बोलव का? , मेरी कहानी मेरी जुबानी,तहु अंग्रेजी पढबे का व पीएलसी के गतिविधियों के बारे में बताया गया। आज के इस अकादमिक बैठक में beo, abeo , 31 संकुल के प्राचार्य एवं cac उपस्थित थे।


0 टिप्पणियाँ