Music

BRACKING

Loading...

नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने स्मार्ट सिटी में किया वृक्षारोपण



भोपाल नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने टी.टी. नगर स्टेडियम के पास स्मार्ट सिटी एरिया में वृक्षारोपण किया। श्री सिंह ने कहा कि यहाँ लगभग 10-10 फीट के वृक्ष लगाये जा रहे हैं। भोपाल को हरा-भरा रखने के लिये सतत वृक्षारोपण किया जा रहा है।

श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं प्रतिदिन एक पौधा लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भवन अनुज्ञा के साथ भी वृक्षारोपण की शर्त रखी गयी है। श्री सिंह ने कहा कि वृक्षों की शुद्ध हवा से वातावरण स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रहता है। इनके कारण भू-जल स्तर भी बढ़ता है।
   वृक्षारोपण स्मार्ट सिटी भोपाल और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से करवाया गया। वृक्ष गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ किला ग्वालियर द्वारा उपलब्ध करवाये गये हैं। स्मार्ट सिटी के प्लाट नं. 44-बी में 4-4 मीटर की दूरी पर लगभग 1500 वृक्ष लगाये जायेंगे। यहाँ पर करंज, नीम, मौलश्री सहित विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाये जायेंगे।
   इस दौरान आयुक्त भोपाल संभाग श्री कवीन्द्र कियावत, संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री पवन जैन, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री आदित्य सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ