Music

BRACKING

Loading...

जगन्नाथ सूर्यवंशी का सहायक प्राध्यापक के लिए चयन


 बिर्रा-जांजगीर चांपा जिले के विकासखंड पामगढ़ के छोटे से गांव पड़रिया के किसान परिवार के प्रतिभावान जगन्नाथ प्रसाद सूर्यवंशी ने कड़ी मेहनत और लगन से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक परीक्षा (वनस्पति शास्त्र विषय), उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन में चयनित होकर अपने परिवार, गांव और समाज सहित विकासखंड का नाम को गौरवान्वित किया है ।उन्होंने अपने मेट्रिक और पोस्ट मैट्रिक की पढ़ाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राहौद से पूरा किया। उच्च शिक्षा की पढ़ाई शासकीय ई. राघवेंद्र राव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर से किया है। शुरू से ही सहायक प्राध्यापक को लक्ष्य बनाकर चल रहे थे इस कारण तैयारी में समयाभाव ना हो कहकर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सहायक जेलर की नौकरी को ज्वाइन नहीं किया। इन्होंने व्यापम सेट 2013, 2017, 2018 परीक्षा भी लगातार तीन बार पास भी किया। वर्तमान में व्याख्याता के रूप में शासकीय हाई स्कूल रसौटा (बलौदा) में पदस्थ हैं। अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता- स्वर्गीय श्री बी.आर. सूर्यवंशी, माता श्रीमती ननकी नोनी, बड़े भाइयों और अपने गुरु डॉ डी.के. श्रीवास्तव प्रोफेसर शासकीय ई.राघवेंद्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर को दिया है।उनकी इस सफलता पर शासकीय हाई स्कूल रसौटा के सहकर्मी, शासकीय ई.राघवेन्द्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय के प्रोफेसरों, मित्रों व परिवार के सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ