Music

BRACKING

Loading...

स्कूल संचालकों ने डीईओ को सौंपी स्कूलों की चाबी, संचालनालय में की नारेबाजी



 भोपाल प्रदेश में मप्र प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा अपने स्कूलों की चाबी मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारियों को सौंपी गईं। इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग से संबद्ध स्कूलों के संचालकों ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया।

यहां राजधानी में स्कूल संचालकों ने एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में लोक शिक्षण संचालनालय पहुंच कर स्कूलों की चाबियां सौंपीं। कई संचालकों द्वारा अपने-अपने जिला मुख्यालय पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंच कर चाबी दी गई। वहीं, कई जिला शिक्षा अधिकारियों ने चाबी लेने से इंकार कर दिया।

गौरतलब है कि प्राइवेट स्कूल संचालक स्कूल बंद रहने से खासे परेशान हैं और कुछ भी करने को तैयार हैं। इसी वजह से उन्होंने भोपाल में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले चाबी देने का कार्य लोक शिक्षण संचालनालय पहुंच कर किया। वहां पर भारी संख्या में संचालक उपस्थित रहे।

इस दौरान किए गए प्रदर्शन में पुरुष संचालकों से बढ़-चढ़कर महिला संचालकों ने भागीदारी की। आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय पर इस दौरान स्कूल संचालकों ने जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगो को मनवाने के लिए प्रयास किया। आयुक्त लोक शिक्षण ने सभी मांगों पर सहमति जताते हुए मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। स्कूल संचालकों ने कहा है कि यदि हमारी समस्याओं के समाधान का आश्वासन मिल गया है, तो हम लोग बुधवार से बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करेंगे, परंतु हमारी हड़ताल जारी रहेगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ