जांजगीर चांपा:-*
*शिक्षक कला साहित्य अकादमी द्वारा चलाये जा रहे वृक्ष लगाओ-जीवन बचाओ अभियान अंतर्गत अकादमी के संस्थापक संयोजक आदरणीय डॉ. शिवनारायण देवांगन जी के संयोजकत्व व प्रांताध्यक्ष आदरणीय कौशलेंद्र पटेल जी के निर्देशन में अकादमी द्वारा चलाये जा रहे महाभियान "वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ" अंतर्गत संयोजक आदरणीय डॉ शिवनारायण देवांगन आस जी के जन्मदिन के अवसर पर बृहद बृक्षारोपण का आयोजन अकादमी के जिलाध्यक्ष विजय प्रधान व महासचिव उमेश दुबे के नेतृत्व में नवापारा मौली दाई मंदिर परिसर जिला जांजगीर चाम्पा मे किया गया । सर्वप्रथम प्रदेश संयोजक के जन्मदिन पर केक काटकर संयोजक जी के सुखद जीवन की मंगल कामना की गई,व उन्हें वधाई शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी करियारे व प्रदेश संरक्षक सूरज श्रीवास ने जन्मदिन की खुशियों पर सुरीले गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिए। पर्यावरण प्रदूषण की बढ़ती समस्या प्रकृति के साथ हो रहे मानवीय शोषण और औद्योगीकरण और शहरीकरण के नाम पर हो रहे वृक्ष को काटने से संकट गहराता जा रहा है, एक ओर पानी की विकट समस्या तो दूसरी और ऑक्सीजन की कमी के चलते समस्या विकराल है। ऐसी स्थिति में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका है ,इस को ध्यान में रखते हुए अकादमी द्वारा वृक्षारोपण महाअभियान वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ प्रारंभ की गई है, जिसकी शुरुआत पदाधिकारियों द्वारा की गई। अकादमी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी करियारे ,प्रदेश संरक्षक सूरज श्रीवास, प्रदेश संयुक्त सचिव बोधीराम साहू, जिला अध्यक्ष विजय प्रधान, जिला महासचिव उमेश दुबे, प्रवक्ता राघवेंद्र राठौर, कोषाध्यक्ष रामविलास डारे,संगठन सचिव राजकिशोर धिरहि,आशीष सिंह,अश्वनी कुमार यादव,भरत कश्यप,अजय कुमार तिवारी,भूपेंद्र कुमार राठौर,श्रीमती कानन श्रीवास्तव,अम्बा पटेल,ईश्वर प्रसाद कश्यप सहित पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण किया।*
*संचालन प्रदेश सयुक्त सचिव बोधीराम साहू ने किया।*
*ज्ञात हो कि पेड़ पौधे हैं लाभकारी पर्यावरण के लिए है हितकारी इस पुण्य कार्य में सह भागिता करने वाले शिक्षक छात्र छात्राओं को अकादमी द्वारा प्रमाण पत्र से सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया है, इसके लिए पौधा लगाते हुए फोटो अकादमी को प्रेषित करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया जावेगा*।
🌴🌴🌴🌴🌴🌴
*विनीत*
*विजय प्रधान*
*जिलाध्यक्ष*
*उमेश दुबे*
*जिला महासचिव*
*शिक्षक कला साहित्य अकादमी जिला जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़*
🌱🌱🌱🌱🌱
0 टिप्पणियाँ