ग्वालियर में एक 21 वर्षीय छात्रा से एक मनचले ने मोबाइल पर अश्लील बाते की। घटना मुरार थाना क्षेत्र के गणेश कॉलोनी की है। जब छात्रा ने विरोध किया तो मनचले ने उसे उठवाने तथा जान से मारने की धमकी दी। छात्रा ने जब मोबाइल नंबर ब्लॉक किया तो उसे अलग-अलग नंबरों से कॉल कर परेशान करने लगा व धमकी देने लगा। घबराई छात्रा थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
उपनगर मुरार के गणेश कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय रानी (बदला हुआ नाम) छात्रा ने शिकायत की है कि बीती 12 मई को उसके मोबाइल पर कॉल आया। छात्रा ने कॉल रिसीव किया तो कॉल करने वाले ने गलती से कॉल आना बताया। इसके बाद छात्रा ने कॉल काट दिया। उसके कुछ ही देर बाद फिर से कॉल आया और कॉल करने वाले ने अश्लील बाते करना शुरू कर दिया।पहले छात्रा ने उसे काफी समझाया पर युवक नहीं माना तो छात्रा ने नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद बाद छात्रा के मोबाइल पर तीन से चार अलग-अलग नंबर से कॉल आने लगे और मनचला अश्लील बाते करने लगा। जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी उसे उठा ले जाने तथा जान से मारने की धमकी देने लगे। परेशान छात्रा थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ