पुराने रेलवे स्टेशन पर 18 अगस्त की घटना, गिरफ्तार बदमाशों से 10 हजार रु. व कट्टा जब्त
रेलवे रिजर्वेशन क्लर्क से कट्टे के बल पर 23 हजार रु. की लूट मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों में एक शातिर बताया जा रहा है, जिस पर पहले से लूटपाट व मारपीट के केस दर्ज हैं। सिटी कोतवाली पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक रेलवे सुपरवाइजर बाबूलाल मीणा 18 अगस्त की शाम 4 बजे रिजर्वेशन काउंटर बंद कर दफ्तर का ताला लगा रहे थे। उसी दौरान तीन बदमाश आए और सिर पर कट्टा अढ़ाकर 23 हजार रुपए लूट लिए और धक्का देकर भाग गए। कोतवाली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
खास बात यह रही कि कोतवाली पुलिस की आरपीएफ पुलिस ने भी छानबीन में मदद की। आखिरकार तीन युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। लूट में अजय उर्फ लव परिहार (20) पुत्र नारायण परिहार निवासी खुड़ा, सौरभ उर्फ मोंटी वाल्मीक पुत्र शिवराज निवासी खुड़ा और लोकेश (23) पुत्र संतोष कुशवाह निवासी गौतमविहार कॉलोनी शामिल हैं। एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि लव परिहार पर पहले से लूटपाट, मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज हैं। शिवपुरी आरपीएफ थाना टीआई रमेशचंद्र सिंह ने बताया कि लूट की घटना में क्लर्क के पड़ोसी सौरभ वाल्मीक का हाथ निकला है। सौरभ ने ही अपने साथी लव परिहार व लोकेश कुशवाह के संग मिलकर लूट की साजिश रची। वहीं कोतवाली टीआई बादाम सिंह ने बताया कि तीनों युवकों से लूट के पैसों में से 10 हजार रु., 315 बोर का एक कट्टा, फटा हुआ बाउचर, 2670 रु. कीमत का रिजर्वेशन बरामद किया है।
नशे के आदी बताए जा रहे तीनों युवक:क्लर्क से 23 हजार की लूट के बाद तीनों ने मटका पार्क में राशि आपस में बांट ली। खुड़ा क्षेत्र में चर्चा है कि तीनों युवक नशे के आदी हैं और संभवत: नशे के लिए उन्होंने कट्टे के बल पर रेलवे रिजर्वेशन क्लर्क के साथ लूट की है।
0 टिप्पणियाँ