शिवपुरी शहर में गुरुवार की शाम अचानक बिजली गुल हो गई। चार घंटे तक बिजली गुल रहने से काम-काज प्रभावित रहा। शहर के माधव चौक, गुरुद्वारा, मुख्य बाजार सहित फिजिकल क्षेत्र में शाम 5 बजे से बिजली चली गई। बिजली गुल होने की वजह जानने के लिए कंपनी के अधिकारियों को लोग फोन लगाते रहे।
अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे थे इसलिए बिजली गुल होने का कारण तक पता नहीं चल सका। शाम 5 बजे से गुल हुई बिजली रात 9 बजे के बाद बहाल हो पाई। इससे पहले भी दो दिन से रात 8 से 9 बजे के बीच हृदयस्थल माधव चौक की बिजली गुल हो रही है। बुधवार की रात 8 बजे गई लाइट रात 2.30 बजे बहाल हो सकी। अधिकारी उस समय लाइन में फॉल्ट होने की बात कहते नजर आए। कुल मिलाकर लंबे समय तक बिजली गुल रहने से लोग परेशान हैं।
0 टिप्पणियाँ