शिवपुरी, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर एवं चंबल संभाग में पिछले दिनों आई भीषण बाढ़ की कठिन परिस्थितियों में विद्युत आपूर्ति को पुनः चालू करने के अथक प्रयासों के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के गुना, शिवपुरी, श्योपुर, दतिया एवं भिण्ड के कार्मिकों की सराहना की है। उन्होंने मुख्य महाप्रबंधक ग्वालियर क्षेत्र, महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक एवं लाईन स्टाफ की सराहना करते हुए कहा है कि बिजली कार्मिकों ने दिन-रात एक कर उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की है।
श्री तोमर ने भीषण बाढ़ से प्रभावित हुई विद्युत लाईनों, सब स्टेशनों के मेजर/माइनर ब्रेकडाउन को ठीक करने के लिए इन जिलों के कार्मिकों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि इन जिलों की विद्युत वितरण व्यवस्था सुचारू हो गई है। पिछलों दिनों प्रबंध संचालक श्री गणेश शंकर मिश्रा ने भी श्योपुर की विद्युत वितरण व्यवस्था को लेकर जिले का सघन दौरा किया था और अब वहॉं पर घरेलू एवं कृषि सहित सभी श्रेणियों के विद्युत उपभोक्ताओं को सुचारू विद्युत आपूर्ति मिल रही है
0 टिप्पणियाँ