शिवपुरी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के द्वारा आज श्योपुर के एनआईसी कक्ष से श्योपुर जिले सहित प्रदेश के 09 जिलों में बाढ़/अतिवृष्टि से हुई क्षति से प्रभावित 20 हजार 481 हितग्राहियों के बैंक खातों में 23 करोड़ 19 लाख 45 हजार 794 रूपयें की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से डाली गई। इसके अंतर्गत चंबल-ग्वालियर संभाग के 19 हजार 621 हितग्राहियों के बैंक खातों में 16 करोड़ 83 लाख 14 हजार 874 रूपयें जमा किये गये है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं श्योपुर-मुरैना संसदीय क्षेत्र से सांसद तथा केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने एनआईसी कक्ष श्योपुर के माध्यम से बाढ़ एवं अतिवृष्टि के दौरान प्रभावितों के सर्वे के उपरांत राहत राशि को प्रदेश के 09 जिलों के बाढ़ प्रभावित लोगों के खातों में राशि एक क्किल के माध्यम से स्थानातंरित की गई। इसके तहत जनहानि, पशुधन हानि, मकान क्षति, फसल क्षति, गृहस्थी की सामग्री एवं पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए राहत राशि प्रदान की गई है।
गुरूवार को शिवपुरी कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में वी सी में शिवपुरी के एनआईसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ विधायक वीरेंद्र रघुवंशी सहित क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
शिवपुरी जिले में 17 जनहानि प्रकरणों में से 16 प्रकरणों में 4-4 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान की गई है। जिले में प्रारंभिक रूप से हुए सर्वेक्षण में 462 पशु हानि की जानकारी सामने आई है, जिनमें से 160 पशुओं का सत्यापन कर 34 लाख 84 हजार 500 रूपए की सहायता वितरित की गई है। 7 हजार 682 व्यक्तियों को 50-50 किलो खाद्यान्न प्रति परिवार के मान से वितरित कराया गया है। इसके साथ ही कच्चे मकानों के लिये 4400 व्यक्तियों को एक करोड़ 27 लाख 54 हजार 400 रूपए की सहायता दी जा चुकी है।
जिले में पूर्ण क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिये 6 हजार रूपए प्रति व्यक्ति के मान से 482 व्यक्तियों को 27 लाख 90 हजार रूपए की सहायता उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही प्रशासन की ओर से और अशासकीय संगठनों के माध्यम से भोजन पैकेट, आटा, खाद्यान्न पैकेट, बिस्किट, मैगी, कपड़े, साड़ी और बर्तन भी उपलब्ध कराए गए हैं। जिले में 20 स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर व 16 स्थानों पर पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से साफ-सफाई और क्लोरोनाईजेशन का कार्य किया जा रहा है। नगरीय क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र 52 व्यक्तियों को आवास हेतु प्रस्ताव नगरीय प्रशासन को भेजा गया है।
0 टिप्पणियाँ