बिर्रा-जांजगीर-चांपा:-
यूनीसेफ वर्ल्ड विजन इंडिया का स्वच्छ जल और स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शालाओं में गुणवत्ता सुधार हेतु वास इन स्कूल कार्यक्रम का क्रियान्वयन करने के लिए ब्लॉक स्तरीय जिसके तहत 39 स्कूलों का चयन कर शालाओं के नोडल प्रधान पाठक/शिक्षकों का प्रशिक्षण बीआरसी भवन बम्हनीडीह में आयोजित किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में वास प्रोजेक्ट की जिला प्रमुख महेंद्र यादव ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कहा के चिन्हांकित शालाओं का चयन स्वस्थ जल और स्वच्छता सुविधा के अंतर्गत चयनित नोडल शिक्षकों बाकी विद्यालयों में स्वच्छता परिसर शालेय परिसर हाथ धोने व अन्य का बाकी शालाओं में प्रशिक्षण देंगे।
एपीसी एच आर जायसवाल जी ने कहा कि वर्तमान समय के परिस्थितियों से हम सभी परिचित हैं लगभग डेढ़ वर्षो से कोरोना काल के घातक प्रभाव से संपूर्ण देश के साथ हमारा छत्तीसगढ़ भी जूझ रहा है ऐसे में शिक्षा व स्वास्थ्य की व्यवस्था पर सबसे बड़ी चुनौती आ रही है जिसके कारण स्कूल विद्यालय में बच्चों के पढ़ने लिखने और सीखने पर भी काफी असर पड़ रहा है साथ ही बच्चों के शिक्षा व स्वास्थ्य को देखते हुए शासन ने कुछ कक्षाओं को कोविड 19 का नियम पालन करते हुए खोला गया है।हमें शिक्षा व स्वास्थ्य के ढांचे को मजबूत करने में अपना योगदान देना चाहिए।
विकासखंड प्रभारी स्वीकृति मंच बम्हनीडीह उमेश कुमार दुबे ने कहा कि वर्तमान समय चुनौतियों संभावित समाधानों पर हमें निरंतर पालकों, छात्रों व जन समुदायों से निरंतर संपर्क में रहकर इस कठिन समय में हमें मिलकर रास्ता निकालने की आवश्यकता है जिसका मात्र उपाय शासन द्वारा जारी कोविड 19 का गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जा सकता है। प्रशिक्षण में सभी 39 स्कूलों के नोडल शिक्षक उपस्थित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार प्रदर्शन उमेश कुमार दुबे ने किया।
0 टिप्पणियाँ