ATM मशीन को तोड़कर कैश चोरी करने का प्रयास करता बदमाश, कैमरे में कैद हुआ
मोहना थाना क्षेत्र स्थित SBI की घटना
एक बार फिर बदमाशों ने ATM तोड़कर कैश चोरी का प्रयास किया। वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने मशीन ऊपरी हिस्सा तो तोड़ दिया, लेकिन चेस्ट तोड़ने में सफल नहीं हुए। घटना मोहना स्थित SBI के ATM बूथ की है। घटना का पता गुरुवार को उस समय लगा जब स्टाफ बैंक पहुंचा। स्टाफ ने ATM मशीन टूटी देखी तो प्रबंधन को सूचना दी। पहले बैंक प्रबंधन ने जांच की और CCTV कैमरे चेक किए तो तीन संदेही दिखे। तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कॉस्मो वैली निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र भीकम सिंह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) मोहना में शाखा प्रबंधक हैं। बुधवार रात को वह बैंक का काम खत्म कर वापस घर आ गए थे। सुबह जब बैंक पहुंचे तो पता चला कि बैंक के पास ही लगे ATM में तोड़फोड़ कर कैश चोरी का प्रयास किया गया है, लेकिन चेस्ट ना टूटने के कारण वारदात टल गई। जिस पर बैंक प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच के बाद ATM में रखा कैश बच जाने पर राहत की सांस ली। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया
0 वारदात में सफल न होने पर जाता संदेही बदमाश
तीन नकाबपोश बदमाशों ने दिया था वारदात को अंजाम
बैंक प्रबंधन व पुलिस ने जब ATM में लगे CCTV कैमरे खंगाले तो पता चला कि रात करीब 1.52 बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने ATM में वारदात को अंजाम देने के लिए प्रवेश किया और तोड़फोड़ की। जब चेस्ट तोड़ने में असफल हुए तो वह वहां से भाग निकले। पुलिस ने फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
पहले भी हुई है वारदात
यह पहला मौका नहीं है जब ATM तोड़कर वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया है। इससे पहले भी बदमाशों ने इस तरह वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया है, लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आते हैं। एक बार तो सिथौली स्थित बैंक का ATM मशीन ही बदमाश उखाड़ ले गए थे, हालांकि इस मामले में पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा भी था, लेकिन उनसे अन्य वारदातों का खुलासा नहीं हो सका।
पुलिस का कहना
- तीन नकाबपोश बदमाशों ने ATM तोड़कर वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया है। वारदात CCTV कैमरों में कैद हुई है। फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
प्रवीण अष्ठाना, SDOP घाटीगांव
0 टिप्पणियाँ