Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक आयोजित , स्वसहायता समूह से महिला सशक्तिकरण

  

शिवपुरी                            


स्वसहायता समूह महिला सशक्तिकरण का आदर्श माध्यम-कलेक्टर

 कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति (डीएलसीसी) की बैठक आयोजित की गई। विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं सहित अन्य योजनाओं के लक्ष्य की प्रगति की समीक्षा की।
गतदिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, लीड बैंक मैनेजर, एनआरएलएम ओबीसी ट्राइबल एमएसएमई पशुपालन, मत्स्य आदि विभागों से अधिकारी तथा डीएलसीसी सदस्य मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि स्वसहायता समूह महिला सशक्तिकरण का आदर्श माध्यम है। बैंकर्स स्वसहायता समूहों के साथ मिलकर कार्य करें। उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाए। उन्होंने एक-एक कर सभी विभागों में उनको दिए गए लक्ष्य के विरूद्ध प्रगति की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की और निर्धारित समय-सीमा में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैंकर्स को निर्देश दिए कि दो अक्टूबर को आयोजित होने वाले विधिक जागरूकता शिविर में बैंक कर्मचारी भी भागीदारी कर आमजन को बैंक से संबंधित योजनाओं के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन पर 100 दिवस से अधिक समय सीमा की शिकायतों का निराकरण करें। उन्होंने हॉर्टिकल्चर, मत्स्य सह मुर्गीपालन से संबंधित योजनाओं पर भी विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा है कि समय का ध्यान रखते हुए निर्धारित समय सीमा में शत-प्रतिशत लाभ वितरण की कार्यवाही करें। बैंक और विभिन्न विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय से काम करें। उन्होंने कहा है कि किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाए जाए। सभी बैंकों में इस प्रकार की व्यवस्था विकसित करें कि किसानों को क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए असुविधा ना हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ