सांसद अजगल्ले ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात कर जाना हाल चाल
शुक्रवार, सितंबर 24, 2021
बम्हानीडीह-आज जांजगीर -चाम्पा लोकसभा क्षेत्र के यशस्वी सांसद माननीय श्री गुहारम अजगल्ले जी ने जैजैपुर विधानसभा में बम्हनीडीह मण्डल के ग्राम करनौद, पोड़ीशंकर, गोविंदा और भदरा का दौरा कर भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात किये I जिस प्रकार परिवार के सदस्य या मित्र घरों में आकर हाल चाल पूछते है चाय पीते है, बिल्कुल उसी प्रकार से सांसद जी ने कार्यकर्ताओ से पारिवारिक वातावरण में भेंट कर हाल चाल जाना I सांसद जी के द्वारा बिना कोई निर्धारित कार्यक्रम और ताम-झाम के,बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से उनके घरों में जाकर कुर्सी की अपेक्षा दरी में बैठकर आमने -सामने चर्चा करने से उनके मन में प्रसन्नता और आश्चर्य के दोनों भाव साथ -साथ चल रहें थे I चर्चा के दौरान क्षेत्रवासीयों के द्वारा जो समस्या बताई गई उसका भी सांसद जी ने त्वरित निराकरण किया. क्षेत्रवासी सांसद जी की सरलता और विनम्रता से अत्यधिक प्रभावित हुए और उन्हें अपने बीच इतने सरल रूप से पाकर गदगद हो गए I उनके साथ मुझे भी मेरे क्षेत्र में दौरा करने का अवसर मिला।
एक टिप्पणी भेजें
0
टिप्पणियाँ
Dr द्वारका धाकड़
दर्रोनी तिराह सेंट चार्ल्स स्कूल के पास पोहरी रोड शिवपुरी
0 टिप्पणियाँ