Music

BRACKING

Loading...

डेंगू बना सिरदर्द:महानगर में 27 दिन में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या पहुंच गई 313 पर, इसमें 174 बच्चे



ग्वालियर  डेंगू महानगर के लगभग सभी क्षेत्रों में अपना असर दिखा रहा है। गजराराजा मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायोलॉजी विभाग एवं जिला अस्पताल मुरार में सोमवार को डेंगू के 100 संदिग्ध मरीजाें के सैंपलों की जांच में 37 मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। इसमें से 30 ग्वालियर तथा 7 अन्य जिलों के हैं। सोमवार को मिले 20 डेंगू पीड़ित मरीजों को मिलाकर जिले में अब डेंगू पीड़ित मरीजाें की संख्या 340 पहुंच गई है।

इनमें से भी 7 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच ही 313 डेंगू के नए मरीज सामने आए हैं। जिले में 174 बच्चों को डेंगू मिले हैं। महानगर में पिछले 27 दिन में सबसे ज्यादा महाराजपुरा, दीनदयाल नगर -पिंटो पार्क क्षेत्र के 88 मरीज हैं। मुरार क्षेत्र में 28, सिकंदर कंपू क्षेत्र और तानसेन रोड क्षेत्र में 20, गोविंदपुरी क्षेत्र में 17 दर्पण कॉलोनी क्षेत्र में 14, और कंपू-आमखो में 13, जेएएच कैंपस में 10 तथा गांधी नगर में 8 डेंगू पीड़ित मरीज मिल चुके हैं।

गौरतलब है कि दीनदयाल नगर-पिंटों पार्क क्षेत्र हर बार की तरह इस बार भी डेंगू के मामलों को लेकर डेंजर जोन बना हुआ है। मलेरिया विभाग और नगर निगम दावा कर रहे हैं कि वह लगातार क्षेत्र में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे हैं, लेकिन हकीकत इसके उलट है।

सोमवार को जेएएच की ओपीडी इस सीजन में पहली बार 3,307 पहुंच गई। इसमें मेडिसिन के 514, स्किन के 450, पीडियाट्रिक के 189 मरीज दिखाने आए। ओपीडी आमतौर पर डेढ़ बजे खत्म हो जाती है लेकिन सोमवार को ओपीडी के निर्धारित समय के खत्म होने के बाद भी स्किन रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुभव गर्ग, मेडिसिन व पीडियाट्रिक के डॉक्टर बैठे थे। ओपीडी में भीड़ अधिक होने के कारण दवा की विंडो पर भी लंबी-लंबी कतार लगी थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ